Neetu Kapoor Speaks About her Crush: करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) काफी चर्चा में है। शो में हर एपिसोड में कोई ना कोई बॉलीवुड सेलेब्स आ रहे हैं और खुद से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अब इसके अपकमिंग एपिसोड में 70 के दशक की बेहतरीन अदाकारा जीनत अमान और नीतू कपूर शिरकत करने वाली हैं। शो के इस एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि नीतू कपूर अपने क्रश के बारे में खुलासा करते हुए नजर आ रही हैं, जिसके बाद एक बात तो साफ हो गई है कि उनके पहले क्रश हसबैंड ऋषि कपूर नहीं थे। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने चैट शो में क्या कुछ कहा है।
दरअसल, करण जौहर ने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 8 का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि फिल्ममेकर उनसे जुड़े कई दिलचस्प सवाल कर रहे हैं। वहीं, 70-80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस जीनत अमान और नीतू कपूर बेबाकी और मजेदार अंदाज में जवाब भी दे रही हैं। इसी बीच करण नीतू से उनके क्रश के बारे में सवाल करते हैं। वो पूछते हैं, ‘आपके बॉलीवुड टाइम में, जो आपके बेहद दिल के करीब रहा हो। वो आपका क्रश कौन है?’ इस पर उस जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर ने जवाब दिया, ‘शशि कपूर।’ इस पर करण शॉकिंग रिएक्शन देते हैं और कहते हैं, ‘आपके चाचा ससुर?’ इसके जवाब में एक्ट्रेस फिर से कहती हैं, ‘जी बिल्कुल।’ इसके बाद सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।
नीतू कपूर ने सुनाया जीनत अमान से जुड़ा किस्सा
प्रोमो में देखा जा सकता है कि नीतू कपूर, जीनत अमान के स्टाइल की खूब तारीफ कर रही हैं। वो कहती हैं, ‘स्टाइल और सेक्सीनेस्ट की दुकान’ जीनत अमान। उन्होंने अपनी फिल्मों को लेकर कहा कि ‘यादों की बारात’, ‘धरम वीर’, ‘हीरालाल पन्नालाल’ जैसी मूवीज में काम किया। इसके साथ ही जीनत अमान बताती हैं कि वो कभी पार्टी भी नहीं करती थीं। इसी दौरान नीतू ने जीनत से जुड़ी इंटरेस्टिंग बात बताती हैं, ‘जब ये मंदिर जाया करती थीं तो पहले शर्ट के बटन करती थीं और फिर कहती थीं हे भगवान मुझे माफ कर देना। हमारे यहां मंदिर जाने का सच में नहीं है।’
नीतू कपूर, जीनत अमान की शानदार एक्टिंग भी करती हैं। इसके बाद सभी खूब हंसते हैं। प्रोमो देखने के बाद एक बात तो साफ है कि करण के चैट शो के अपकमिंग एपिसोड में दिलचस्प खुलासे होने वाले हैं और ये काफी मजेदार भी होने वाला है। फैंस इस स्पेशल एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।