करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ का एक और मजेदार एपिसोड जल्द रिलीज होने वाला है। इस बार के एपिसोड में बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेत्रियां नीतू कपूर और जीनत अमान नजर आएंगी।
दोनों इस शो पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पर्सनल लाइफ तक कई दिलचस्प बातें शेयर करती नजर आईं। इस दौरान नीतू कपूर ने जया बच्चन के गुस्से को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि जया बच्चन क्यों फोटोग्राफर्स पर चिल्लाती हैं। उन्होंने करण जौहर के शो में कहा कि शायद जया बच्चन जानबूझ कर पैपराजी के साथ ऐसा बर्ताव करती हैं।
पैपराजी पर क्यों भड़कती हैं जया बच्चन
जया बच्चन और पैपराजी के झगड़े पर नीतू कपूर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि जया जी जानबूझकर ऐसा करती हैं, वो एक बार हो गया ना, इसलिए वो करती हैं। वो ऐसी बिल्कुल भी नहीं हैं।’ इस पर करण जौहर कहते हैं कि बिल्कुल भी नहीं। ‘वो बहुत ही प्यारी हैं। वो (पापाराजी) उनसे डरते हैं, जब वो आती हैं और कहने लगती हैं बस हो गया। मुझे लगता है कि वो अब इसे इंजॉय करने लगे हैं।’ फिर नीतू ने आगे कहा कि ‘वो भी इंजॉय करती हैं, वो लोग भी खुश होते हैं। मुझे लगता है कि ये कुछ मिलीभगत है।’
वो इंजॉय करती हैं
नीतू ने आगे कहा कि ‘वो भी इंजॉय करती हैं, वो लोग भी खुश होते हैं। मुझे लगता है कि ये कुछ मिलीभगत है।’ बता दें कि जया बच्चन वो सेलिब्रिटी हैं जो जब भी पैपराजी के सामने आती हैं, उनके गुस्सा होने की या पैपराजी को डांटने की एक न एक फोटो या वीडियो सामने आ ही जाती है। इसके बाद जया बच्चन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है।
इस फिल्म में नजर आई थीं जया बच्चन
बता दें कि जया बच्चन हाल ही में करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में जया बच्चन के अलावा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में थे। फिल्म में जया बच्चन ने रणवीर सिंह की दादी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में जया एक बहुत ही गुस्से वाली दादी के में नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद भी जया के गुस्सैल किरदार को लेकर कई मीम्स बने थे कि वो इस फिल्म में अपना ही किरदार निभा रही थीं।