करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का 8वां (Koffee With Karan 8) सीजन काफी चर्चा में है। शो में बतौर गेस्ट सबसे पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे थे। इसके बाद सनी देओल और बॉबी देओल दूसरे एपिसोड में नजर आए। फिर सारा अली खान और अनन्या पांडे ने शिरकत की। उन्होंने इस दौरान खुद से जुड़ी मजेदार बातें की और कई खुलासे भी किए। ऐसे में अब अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और रियल लाइफ में ननद-भाभी बतौर गेस्ट पहुंचने वाली हैं। वो कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं।

‘कॉफी विद करण 8’ का लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद लग रहा है कि ये काफी चर्चा में रहने वाला है। वजह आलिया भट्ट और करीना कपूर होंगी। दोनों ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और वो करण जौहर के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं। ऐसे में करण के चैट शो में उनका साथ में आना काफी दिलचस्प होने वाला है। प्रोमो में दोनों हसीनाएं करण की क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं और करण भी इतनी आसानी से पीछा छोड़ने वालों में से थोड़े ही हैं। वो भी सवालों पर सवाल दागे जा रहे हैं।

करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण 8’ का नया प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस दौरान आलिया भट्ट और करीना कपूर से मजेदार सवाल किए। बॉलीवुड के बेबो ने अपने एटीट्यूड और जवाबों से करण जौहर की बोलती बंद कर दी थी। इस दौरान उन्होंने आलिया को खुद की भाभी मानने से इनकार कर दिया। चैट शो में करण, करीना-आलिया से पूछते हैं कि उनके बीच रिश्ता क्या है? क्या वो ननद-भाभी है या फिर जेठानी? इस पर करीना कहती हैं कि वो किसी की भी भाभी नहीं हैं। इस पर आलिया ठहाके लगाकर हंसती हैं। आपको बता दें कि आलिया भट्ट रिश्ते में करीना की भाभी लगती हैं क्योंकि रणबीर कपूर एक्ट्रेस के कजिन हैं।

अमीषा पटेल के सवाल पर करीना की बोलती बंद!

वहीं, करण जौहर, करीना से अमीषा पटेल को लेकर सवाल करते हैं। वो कहते हैं, ‘गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शामिल नहीं हुई थीं। अमीषा पटेल के साथ उनके क्या इश्यूज और हिस्ट्री रही है? इस पर करीना, करण से पूछती हैं कि उनकी अमीषा पटेल के साथ क्या हिस्ट्री रही है? फिर शो के होस्ट बताते हैं कि करीना ‘कहो ना प्यार है’ करने वाली थीं, लेकिन वो अमीषा ने साइन कर ली थी। ये सुनकर ‘बेबो’ दूसरी तरफ मुंह कर लेती हैं और फिर बोलती हैं, ‘मैं इंग्नोर कर रही हूं करण, जैसा कि आप सभी देख सकते हैं।’

बरसों पुराना है करीना और अमीषा का विवाद

अगर करीना और अमीषा पटेल के विवाद के बारे में बात की जाए तो दोनों के बीच विवाद ‘कहो ना प्यार’ के दौरान शुरू हुआ था। पहले फिल्म ‘बेबो’ को ऑफर की गई थी। वो इसका कुछ हिस्सा शूट भी कर चुकी थीं। लेकिन, बाद में किसी वजह से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी और इसके बाद वो अमीषा की झोली में चली गई। इससे उन्होंने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। इसमें अमीषा और ऋतिक की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।

दीपिका संग कॉम्पिटिशन नहीं मानती हैं करीना

बहरहाल, करण के चैट शो पर वापस लौटते हैं। शो में रैपिड फायर राउंड भी होता है। इसमें करण, करीना से पूछते हैं कि वो दीपिका पादुकोण को अपना कॉम्पिटिशन मानती हैं? इस पर एक्ट्रेस जवाब देती हैं, ‘उन्हें लगता है कि ये आलिया के लिए सवाल है। उनके लिए नहीं।’ इस पर करण और आलिया हंसने लगते हैं।