Koffee With Karan 8 के छठे एपिसोड में काजोल और रानी मुखर्जी गेस्ट बनकर आए। काजोल और रानी दोनों ही करण जौहर के बेस्ट फ्रेंड्स हैं और सालों से इनकी दोस्ती बरकरार है। शो में तीनों ने मिलकर खूब मस्ती की और अपने पुराने दिनों की यादों का ताजा किया। करण ने याद किया जब ‘कुछ कुछ होता है’ के वक्त उन्होंने होटल के रूम सर्विस को सख्त मना कर दिया था कि वह रानी को खाना न दें, ताकि वह वजन कम सकें। ऐसा करने वाले वह अकेले नहीं थे, रानी की मां भी उनके साथ थीं।

करण जौहर ने हाथ से छीन लिया था खाना

करण ने कहा कि वह चाहते थे कि रानी एक खास तरह की स्कर्ट पहनें और उनका मानना था कि यह उन पर अच्छी लगती जब उनका वजन कम होगा। इसपर रानी मुखर्जी ने भी एक किस्सा याद किया, जब करण ने उनके हाथ से खाना ही छीन लिया था।

करण ने कहा, “मुझे ऐसा करना पड़ा था क्योंकि रानी को मॉरिशस में शॉर्ट स्कर्ट पहननी थी तो उस वक्त उसका वजन कम होना बहुत जरूरी था। उसने कहा था कि मैं 4-5 किलो कम कर लूंगी, लेकिन 4-5 किलो कम नहीं हुआ था बल्कि बढ़ गया था। तो मुझे लगा कि ये कैसे वो ऑरेंज स्कर्ट पहनेगी।”

करण ने आगे कहा,”हमने रूम सर्विस को भी रानी को खाना न देने की हिदायत दी थी। और रानी की मां कृष्णा आंटी भी इसमें हमारे साथ थीं। उन्होंने कहा था, “वो फोन करेगी, बोलो नहीं है खाना।”

रानी ने याद किया कि एक बार वह नाश्ता खा रही थीं जो दिन का सबसे जरूरी खाना होता है और करण आए और उन्होंने कहा, “तुम ये नहीं खा सकती और मेरे हाथ से प्लेट छीन ली।” ये बात करते हुए करण, रानी और काजोल जोर से हंसने लगे।