करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में सेलेब्स से रैपिड फायर रॉउड में बेहद मजेदार सवाल पूछते हैं। बीते सीजन में शो का हिस्सा बनने वाले दोनों स्टार्स गिफ्ट हैंपर के लिए एक-दूसरे से कॉम्पिटिशन करते थे। लेकिन बार के सीजन में करण जौहर ने ऐलान किया था कि Answer Of The Season (सीजन का सबसे अच्छा जवाब) देने वाले सेलिब्रिटी गेस्ट को ऑडी कार तोहफे में दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन सीजन के विजेता बने हैं और करण जौहर ने गुरुवार को उन्हें कार की चाबी भी दे दी है।
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन तोहफे में मिली कार को खुद ड्राइव कर घर भी ले गए हैं। रैपिड फायर रॉउड के दौरान करण जौहर ने अजय से सवाल पूछा था, ”एक ऐसा अंधविश्वास जिस पर विश्वास करने के दोषी हैं।” अजय ने बिना देरी किये जवाब में कहा था, ”मुझे यह अंधविश्वास था कि आपकी सभी K नाम की फिल्में चलती हैं, जबतक कि हमने काल नहीं की थी।” अजय देवगन के साथ शो में हिस्सा बनीं अभिनेत्री और उनकी पत्नी काजोल ने अजय का जवाब सुनने के बाद था, ”ओके, अब यह ऑडी जीतने वाले हैं।”
बता दें कि साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म काल में अजय देवगन, लारा दत्ता, ईशा देओल और विवेक ओबरॉय जैसे सितारे लीड भूमिका में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी लेकिन फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए थे। अजय देवगन इन दिनों अपकमिंग टोटल धमाल को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, करण जौहर के चैट शो के फिनाले एपिसोड में किरण खेर, मलाइका अरोड़ा, मल्लिका दुआ और वीर दास ने जज की भूमिका अदा की है। साथ ही इन्होंने ने ही Answer Of The Season का भी चुनाव किया है।
