करण जौहर के शो कॉफी विद करण 6 लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। दरअसल करण के शो में बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात करते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में काजोल और अजय देवगन शो में मेहमान बनकर पहुंचे। शो में दोनों ने एक-दूसरे की आदतों के बारे में भी राज साझा किए। लेकिन शो के दौरान करण जौहर ने काजोल से जुड़ा एक सवाल अजय देवगन से पूछा तो काजोल ने उन्हें जूते से मारने की धमकी दी।

अक्सर लोगों को लगता है कि काजोल बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं तो इवेंट्स के दौरान महंगे कपड़े पहनती हैं। लेकिन शो में इस राज से पर्दा हटा कि काजोल कितनी किफायत से चलती हैं। काजोल ने बताया कि वह अपनी ज्यादातर शॉपिंग साताक्रूज मार्केट से करती हैं। काजोल ने कहा कि उन्हें ऐसी चीजों पर पैसे बर्बाद करना अच्छा नहीं लगता जिसकी कोई रिर्टन वेल्यू न हो। इस दौरान करण ने भी बताया कि एक बार काजोल को Louis Vuitton का बैग गिफ्ट करना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने गिफ्ट देने का इरादा ही छोड़ दिया था। करण ने बताया कि काजोल ने उनसे ‘क्या उस बैग में आगे चेन है? पीछे चेन है?’ जैसे सवाल किए। जिसके कारण उनका इरादा ही बदल गया। काजोल ने इस बात का हंसते हुए जवाब दिया कि उन्हें ज्यादा महंगे गिफ्ट पसंद नहीं है।

अंत में रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने अजय से सवाल पूछा, ”आज की युवा पीढ़ी के हीरो में काजोल के अपोजिट कौन अच्छा लगेगा।” अजय ने जवाब में कहा कि बेटे के रूप में? अजय का जवाब सुनकर काजोल ने कहा, ”कमीने, कुत्ते! जूता” और काजोल अपने जूते की तरफ इशारा करने लगीं। करण ने काजोल को चेताया कि शो में यह सब कहने की इजाजत नहीं है। जब अजय से करण जौहर ने सवाल किया गया कि बॉलीवुड में बोला जाने वाला एक झूठ कौन सा है? अजय ने कहा कि मैं अपनी बीवी से प्यार करता हूं। जवाब सुनकर काजोल ने गुस्सा दिखाते हुए बोला कि घर जाना है। जिस अजय ने कहा कि वह किसी दूसरे शख्स के बारे में बात कर रहे हैं।

दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन पार्टी में सजी सितारों की महफिल, शाहरुख, अनुष्का से लेकर कैटरीना तक ने की शिरकत