माफिया, बाहुबली नेता अतीक अहमद और अशरफ की सरेआम हत्या देखकर हर कोई हैरान है। प्रयागराज में शनिवार रात मेडिकल कॉलेज के सामने तीन हत्यारों ने पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ अहमद को मौत के घाट उतार दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे।

अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था। मीडियाकर्मी दोनों से सवाल-जवाब कर रहे थे तभी हमलावरों ने गोलियां चला दी। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार सवालों के घेरे में हैं। इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग इसे पाप पुण्य का हिसाब बता रहे हैं। वहीं अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि देश में विधायक सांसद ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की सुरक्षा का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।

केआरके ने ट्वीट करते हुए उठाए सवाल

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अतीक अहमद जो कि 5 बार विधायक, एक बार सांसद रहा। और उसका भाई अशरफ़ जोकि 1 बार विधायक रहा। इन लोगों को पुलिस के सामने ही गोलियों से भून दिया गया! जब MLA, MP ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की क्या औक़ात! और अगर इसी तरह हर अपराधी का अदालत के बाहर फ़ैसला होगा, तो फिर तो 98% नेताओं का अंत कुछ ऐसा ही होगा!

कमाल खान ने अपने अगले ट्वीट में क्या लिखा

वहीं केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि अमृतकाल में अपराधियों को एक अचूक फॉर्मूला मिल गया है!कितना भी बड़ा अपराध करो! बस अपराध करते वक़्त एक ख़ास नारा लगा दो! नारा लगाते ही अपराधी का सारा अपराध ख़त्म और साथ में देशभक्ति तमग़ा अलग से! दरअसल अतीक अहमद को गोली मारने वाले आरोपी घटना के दौरान जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

यूपी में धारा 144 लागू

अतीक अहमद की हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में तनाव की स्थिति है। इसी के मद्देनजर पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है। गौरतलब है कि घटना के बाद हमलावरों ने समर्पण कर दिया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।