सोनम कपूर इन दिनों अप-कमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में लीड अभिनेत्रियां सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और करीना कपूर खान हैं। सोनम कपूर 8 मई को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। शादी के बाद सोनम कपूर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हो गई, जबकि सोनम के फैन्स इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर कब सोनम और आनंद हनीमून के लिए जाएंगे। मुबंई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर कब और कहां पर वह हनीमून के लिए जाएंगी। सोनम ने कहा, हम हनीमून के लिए अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर महीने में जाएंगे। हम थोड़ी वॉम जगह जाना चाहते हैं, हालांकि अभी तक डेस्टिनेशन फाइनल नहीं हुई है। इसके अलावा सोनम कपूर ने हनीमून के लिए ग्रीस जाने की बात को इंकार कर दिया।
फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बारे में बात करते हुए सोनम ने कहा, बहुत सारी महिलाएं इस फिल्म को एन्जॉय करेंगी क्योंकि बहुत सारी महिलाएं इस तरह का बनना चाहती हैं। बहुत सारी महिलाएं खुद को इस तरह फन करते हुए देखना चाहती हैं। फिल्म साल 2016 में ही फ्लोर में आने वाली थी हालांकि उस वक्त करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी जिस वजह से यह नहीं हो पाया। दुर्भाग्य से यदि मां बनने वाली हैं तो काम करने के लिए इंश्योरेंस होना जरूरी होता है बिना इंश्योरेंस फिल्म का निर्माण नहीं हो सकता है। हमें पहले इस बात की जानकारी नहीं थी।
सोनम ने कहा, एक वुमेन होने के नाते, हमें सभी की हर एक परिस्थिति में खड़े होना चाहिए। जब करीना ने इस फिल्म के लिए हां कहा था तो कई अन्य अभिनेत्रियां थीं जो इस रोल को करना चाहती थीं, लेकिन हम अन्य किसी भी एक्ट्रेस के साथ नहीं गए। लेकिन करीना रोल के लिए फिट थीं और हमारी पहली पसंद भी थी। उनके पास टैलेंट भी है, इसलिए हमारी टीम ने उनका इंतजार किया।
