बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान हिट फिल्में करने के मास्टर कार्ड बन चुके हैं। आमिर भले ही साल में एक फिल्म करते हैं लेकिन वो एक फिल्म ही बाकी कई फिल्मों को टक्कर दे देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं आमिर खान शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं? नहीं जानते तो कोई बात नहीं चलिए आज हम बताते हैं वो किस्सा जब आमिर ने शतरंज में विश्व चैंपियन को भी 5 घंटे घोड़े और ऊंट की चाल में फसाए रखा था।
ये तो सभी जानते हैं कि आमिर खान टेनिस खेलते हैं। यहां तक कि आमिर जूनियर टेनिस गेम खेल चुके हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि आमिर खान शतरंज भी खेल चुके हैं और वो भी 5 बार शतंरज के चैंपियन रह चुके विश्वनाथ आंनद के साथ। जी हां, अक्सर शतरंज को पसंदीदा गेम बताने वाले आमिर को विश्वनाथ आंनद के साथ आमने-सामने होने का मौका मिला था।
दरअसल ये वाकया तब का है जब ‘महाराष्ट्र चेस लीग’ में तीसरे सत्र के दौरान आमिर खान और पूर्व विश्वविजेता चेस ग्रेंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को बतौर गेस्ट बुलाया गया था। ये इवेंट शतरंज के मशहूर खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को हृदयनाथ अवॉर्ड देने के लिए आयोजित किया गया था। आमिर ने इवेंट के दौरान बताया था कि मैं अपनी पूरी जिंदगी शतरंज का शौकीन रहा हूं। मेरी दादी ने मुझे यह खेल सिखाया था, मैं तभी से शतरंज खेलता हूं। यह एक शानदार और मजेदार खेल है, जिससे बच्चों का दिमाग तेज होता है और उनकी तार्किक क्षमता बढ़ती है।
यहीं आमिर ने विश्वनाथ आंनद के साथ चेस खेला था। कहा जाता है कि आमिर ने विश्वनाथ आंनद को 5 घंटों तक फसाए रखा। लेकिन आखिर में मि. परफेक्शनिस्ट के सामने जीत चैंपियन की ही हुई थी। आमिर ने एक इंटरव्यू के बारे में बताते हुए ये भी कहा था कि मैं हारना पसंद नहीं करता, लेकिन मैं ईमानदारी से बता सकता हूं कि उस एक मौके पर आनंद से हारने में मुझे मजा आया था।