सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ दर्शकों की उम्मीदों पर नहीं उतर पाई है। फिल्म की रिलीज के बाद दर्शक और मेकर्स दोनों को ही निराशा हाथ लगी है। देखने वालों को इसकी स्टोरी पसंद आ रही है, जिसके कारण फिल्म की ओपनिंग भी काफी कम रही। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 15.81 करोड़ रहा, जो अन्य फिल्मों की तुलना में काफी कम है।
ईद पर हो सकता है फिल्म को फायदा
फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी लेकिन 22 अप्रैल को ईद है और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को इस मौके का फायदा हो सकता है। भाईजान के फैन ईद पर उनकी फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा वीकेंड भी है, कुलमिलाकर ये दो दिन फिल्म के बिजनेस के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं।
बता दें कि सलमान की फिल्मों की ओपनिंग की बात की जाए तो इस फिल्म ने अन्य फिल्मों की तुलना में पहले दिन बहुत ही कम बिजनेस किया है। दबंग ने पहले दिन 14.50 करोड़ का कलेक्शन किया था, इसके अलावा उनकी सभी फिल्मों ने अच्छी कमाई की है।
साल 2011 में आई सलमान की ‘बॉडीगार्ड’ ने पहले दिन 21.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 2012 में ‘एक था टाइगर’ ने 32.93 की ओपनिंग की थी।
वहीं ‘किक’ ने 26.40 करोड़, ‘बजरंगी भाईजान’ ने 27.25 करोड़, ‘सुलतान’ ने 36.54 करोड़, ‘ट्यूबलाइट’ ने 21.15,’रेज 3′ ने 29.17 करोड़, ‘भारत’ ने 42.30 करोड़ की ओपनिंग की थी।
बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म से कई एक्टर्स ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। शहनाज गिल, पलक तिवारी भी उनमें शामिल हैं। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। सलमान खान के साथ-साथ पूजा हेगड़े और वेंकटेश फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं।