Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Worldwide Collection: सलमान ख़ान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को भले ही निगेटिव रिव्यूज मिले लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया और पहले सोमवार को भी फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन सोमवार को किया है।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 4
तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि सोमवार को सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 10.17 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जिससे भारत में फिल्म का 4 दिन का कुल कलेक्शन 78.34 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने शुक्रवार को 15.81 करोड़ रुपये की धीमी शुरुआत की, लेकिन शनिवार और रविवार को 25.75 करोड़ रुपये और 26.61 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 120 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
उम्मीद से बेहतर कर रही है ‘किसी का भाई किसी की जान’
चौथे दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई का मतलब है कि फिल्म ने सभी क्रूशियल मंडे टेस्ट ‘पास’ कर लिया है, लेकिन मल्टीप्लेक्स के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। सिंगल स्क्रीन में फिल्म का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। किसी का भाई किसी की जान उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर रही है जैसा सलमान की सबसे बड़ी हिट करती थी, लेकिन महामारी के बाद की अन्य रिलीज की तुलना में, यह उम्मीद से बहुत बेहतर कर रही है। KKBKKJ सिनेमाघरों में एकमात्र प्रमुख हिंदी रिलीज़ है, और कहा जाता है कि हर दिन फिल्म के 16,000 से अधिक शो होते हैं।
महामारी शुरू होने के बाद से 3 सालों में केवल कुछ ही हिंदी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल, केवल शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई की, जबकि रणबीर कपूर-स्टारर तू झूठी मैं मक्कार ने भी 147 करोड़ रुपये की कमाई की।
‘वीरम’ की रीमेक है ‘किसी का भाई किसी की जान’
2014 की फिल्म वीरम की रीमेक KKBKKJ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और सहायक भूमिका में वेंकटेश दग्गुबाती और खलनायक के रूप में जगपति बाबू भी हैं। फिल्म को समीक्षकों से खराब समीक्षा मिली, लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म ने सलमान के फैंस को निराश नहीं किया है।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan star cast
किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर, सिद्धार्थ निगम,राघव जुयाल और जस्सी गिल भी नजर आ रहे हैं।