Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज हो गया है। यह टीजर सुबह सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के साथ रिलीज हुआ। लेकिन कुछ ही देर में टीजर सोशल मीडिया पर लीक हो गया। अब सलमान खान फिल्म्स ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर भी रिलीज कर दिया है।

कैसा है ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर?

सलमान खान की फिल्म है तो सलमान का स्वैग तो दिखेगा ही। टीजर की शुरुआत होती है और डायलॉग आता है- “सही का होगा सही, गलत का होगा गलत”। इस टीजर में सलमान का डायलॉग आता है- “वैसे मेरा कोई नाम नहीं, पर मैं भाईजान के नाम से जाना जाता हूं”। जब टीजर में इतने दमदार डायलॉग हैं तो हमें उम्मीद है फिल्म में कई जबरदस्त डायलॉग होंगे तो सलमान खान की पहचान बन जाएंगे।

एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस- टीजर में दिखी सबकी झलक

टीजर काफी जीवंत है और कलरफुल वाइब देखने को मिल रही है। फिल्म में शहनाज गिल भी हैं और टीजर में उनकी झलक भी दिखती हैं। ये एक फैमिली ड्रामा होने के साथ एक्शन से भरपूर भी है, कुल मिलाकर ये बिल्कुल वैसी ही फिल्म होने वाली है जैसा सलमान खान के फैन उम्मीद करते हैं।

सलमान खान की फिल्में हमेशा किसी त्यौहार से कम नहीं होती हैं और जब फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो तो फैंस के लिए और भी ज्यादा खास हो जाती है। फिल्म में सबके लिए कुछ न कुछ है जो एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर फिल्म बनकर आएगी। ईद पर पूरे परिवार के साथ आप फिल्म का आनंद ले सकते हैं, वैसे भी भाईजान ने टीजर के अंत में कहा गया है, ‘ब्रिंग इट ऑन’।

सलमा खान (Salma Khan) द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर अहम रोल में हैं। फिल्म में सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। किसी का भाई किसी की जान ईद 2023 पर रिलीज होने के लिए तैयार है।