Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बड़े पर्दे पर आज रिलीज हो रही है। इस फिल्म के साथ सलमान खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर, राघव जुयाल और जस्सी गिल भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे। आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म और क्या इस फिल्म के लिए आपको पैसे खर्च करने हैं या नहीं?
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review
फिल्म की एंडिंग हनी सिंह के गाने के साथ होती है। ये एक फैमिली एंटरटेनर मूवी है, जिसे आप बिना दिमाग लगाए देख सकते हैं।
… और फिल्म में वो मौका भी आ गया जब सलमान खान को अपने सिक्स पैक एब्स दिखाने का मौका मिल गया।
फिल्म में बॉक्सर विजेंदर सिंह का भी खास रोल है। इसमें वो अपनी बॉक्सिंग का जलवा भी दिखाते हैं।
फिल्म में बहुत शोर-शराबा है। इसके पार्श्व संगीत पर काम करने की जरूरत थी।
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के डायलॉग बहुत बचकाने हैं और ये काफी अटपटे से हैं।
शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर के पास फिल्म में करने के लिए कुछ भी नहीं है।
वेंकटेश दुग्गुबाती अपने स्क्रीन प्रेजेंस से इंप्रेस करते हैं। फिल्म में भूमिका चावला भी हैं। फिल्म में थोड़ी थोड़ी देर में कई गाने आते हैं, जिन्हें कम किया जा सकता था।
इंटरवल के बाद फिल्म पहुंचती है साउथ इंडिया, फिल्म में साउथ और नॉर्थ का बेहतरीन संगम दिखाया गया है।
फिल्म में सलमान की हीरोइन भाग्यश्री और उनके बेटे अभिमन्यु दासानी का स्पेशल अपीयरेंस है, ये सीन काफी ज्यादा फनी है।
गाने के साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर की एंट्री होती हैं, जो मोह, इश्क और लव की प्रेमिकाओं के रोल में हैं। सलमान का किरदार ऐसा है जिसका प्रेम से दूर दूर तक लेना देना नहीं है।
गाने के साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर की एंट्री होती हैं, जो मोह, इश्क और लव की प्रेमिकाओं के रोल में हैं।
सलमान खान की फिल्म में धांसू एंट्री होती है, जिसे देखकर आप सीटी जरूर बजाएंगे। फिल्म में सतीश कौशिक भी हैं।
सलमान खान की फिल्म को लेकर ज्यादा क्रेज नहीं दिखा, थियेटर आधे से ज्यादा खाली दिख रहे हैं।
सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को शुभम विजयवर्गीय ने सरप्राइज बताया है।
#KisiKaBhaiKisiKiJaan Ye movie Sabko Surprise Karegi….. I repeat ye movie sabko surprise karegi ??
— Shubham Vijayvargiya (@shubh88888) April 20, 2023
Massive Bgm + Strong Action + Very Strong Emotional touch ?#SalmanKhan pic.twitter.com/A4CLcwSc9b
सलमान खान की इस फिल्म को एक यूजर ने कबाड़ बताया है।
सलमान खान को फैंस सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार दे रहे हैं।
'किसी का भाई किसी की जान' के गाने हाल ही में रिलीज किये गए हैं
#TereBina Song Out Now! https://t.co/r4rBhvuijF@hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @SajidMusicKhan @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @siddnigam_off @jassiegill @ishehnaaz_gill @palaktiwarii @vinalibhatnaga1 @ShamiraahN
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 19, 2023
सलमान खान 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं ऐसे में फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।
#SalmanKhan On The Sets Of #KisiKaBhaiKisiKiJaan#KBKJInCinemasTomorrow pic.twitter.com/fUZRenFlQs
— Radhe (@BadassSalmaniac) April 20, 2023
'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर रिलीज हो रही है और फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
#SalmanKhan Bihar Fanclub is ready to celebrate Megastar on the Big screen. Bhai aa rahe eidi lene.
— All About Salman (@BreatheSalman) April 20, 2023
He is the Demigod For his Fans. Most loved Megastar!!#KBKJInCinemasTomorrow#KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/EU5A16Cotf
यहां से बुक कर सकते हैं सलमान खान की फिल्म की टिकट।
Eid celebrations with Bhaijaan just got bigger! #KisiKaBhaiKisiKiJaan releasing WORLDWIDE tomorrow.?
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) April 20, 2023
Book Tickets Now On:
BMS- https://t.co/MWVrqlIUpg
Paytm – https://t.co/Pjr63fTpaA
Playing at @_PVRCinemas @IndiaCinepolis @inoxmovies@BeingSalmanKhan @hegdepooja @VenkyMama… pic.twitter.com/GWN7oI5JuW
जानिए कैसी है सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’?