बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai kisi ki jaan) को ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज किया गया था। फिल्म को ईद के मौके पर फैंस ने जबरदस्त रिस्पांस दिया। हालांकि, क्रिटिक्स से उन्हें कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला। ऐसे में अब मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मगर, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसे ये आंकड़ा पार करने में 14 दिनों का वक्त लग गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड मूवी ने 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ती हुई नजर आ रही है।
सलमान की तीसरी सबसे बड़ी नेट ग्रॉसर फिल्म बनी
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 175 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ही ये इस साल की तीसरी सबसे बड़ी नेट ग्रॉसर फिल्म बन गई है। इससे पहले इंडियन बॉक्स ऑफिस और वर्ल्ड वाइड ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने शानदार बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है। ‘पठान’ ने लगभग 1050 करोड़ रुपए कलेक्शन किया था। वहीं, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को 200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। ऐसे में अब सलमान की फिल्म को इस साल की तीसरी इंडियन ग्रॉसर मूवी रही थी।
‘किसी का भाई किसी की जान’ ने किया कितना कलेक्शन?
अगर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सभी कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, इसने पहल वीक- 85.50 करोड़ रुपए, 8वें दिन – 2.25 करोड़ रुपए, 9वें दिन- 3 करोड़ रुपए, 10वें दिन- 4 करोड़ रुपए, 11वें दिन- 2.50 करोड़, 12वें दिन- 1.25 करोड़, 13वें दिन- 1.05 करोड़ और 14वें दिन- 90 लाख का कलेक्शन किया है। ऐसे में इसका इंडिया का कुल कलेक्शन- 100.45 करोड़ रुपए हो गया।