Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan box office collection: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं साथ ही लोगों में यह जानने की उत्सुकता भी है कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है। ईद के मौके पर यह फिल्म रिलीज हो रही है और सलमान के फैंस बड़ी संख्या में फिल्म देखने जा सकते हैं, लेकिन एडवांस बुकिंग को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म की पहले दिन की कमाई 15 से 20 करोड़ के आसपास ही होगी। सलमान खान की इमेज और फैन फॉलोइंग के हिसाब से यह बहुत ही कम है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने तीन नेशल मल्टीप्लेक्स चेन में पहले दिन के लिए लगभग 14000 एडवांस टिकट बेचे हैं, जो एक अच्छा आंकड़ा है। मगर सलमान खान की स्टारडम के मुकाबले यह कम लग रहा है।
कल रिलीज हुआ ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना ‘लेट्स डांस छोटू मोटू’
इस साल बॉलीवुड की सिर्फ एक ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और वो है शाहरुख खान की ‘पठान’। जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। लेकिन उसके बाद से कोई भी फिल्म इतना अच्छा काम नहीं कर पाई है। अजय देवगन की भोला ने भी 100 करोड़ की कमाई कर ली लेकिन बजट के हिसाब से फिल्म हिट नहीं साबित हुई है।
सलमान की आखिरी हिट 2017 की टाइगर ज़िंदा है थी। उनके एक्टर की फिल्में – रेस 3, भारत, दबंग 3, अंतिम: द फाइनल ट्रुथ बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करने में नाकाम रही हैं। हालांकि भारत ने सलमान खान को सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग दिलाई है। KKBKKJ के बाद, सलमान टाइगर 3 में जासूस टाइगर के रूप में अपनी भूमिका को फिर से दोहराएंगे।
‘किसी का भाई किसी की जान’ के बारे में
KKBKKJ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है, और इसमें वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और पलक तिवारी भी हैं।
