Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection Day 4: सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को क्रिटिक्स से जरूर तारीफ न मिली हो मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और दूसरे दिन शनिवार की छुट्टी का फायदा मिला तो फिल्म ने 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। वहीं सोमवार को फिल्म ने तकरीबन 10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अभी फाइनल नंबर आने बाकी हैं।
‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। पूजा और सलमान खान के बीच 25 साल का एज डिफरेंस है। वहीं फिल्म में जस्सी गिल, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम सलमान खान के भाईयों के रोल में हैं। पलक तिवारी, शहनाज गिल और विनाली भटनागर इनकी गर्लफ्रेंड्स के रोल में नजर आ रही हैं। जगतपति बाबू और बॉक्सर विजेंद्र सिंह फिल्म में विलेन के रोल में हैं। वहीं पूजा हेगड़े के भाई का रोल वेंकटेश डग्गुबाती ने किया है।
फिल्म को क्रिटिक्स ने खराब बताया है और फिल्म के डायलॉग्स काफी क्रिंज हैं। सलमान खान ने अपने ही 8 साल पुराने ट्वीट को फिल्म के डायलॉग बनाकर मूवी में डाल दिया है। सलमान खान ने 26 जनवरी 2015 को एक ट्वीट किया था जिसमें एक्टर ने लिखा था, ”हिंदुस्तान के लोगों में है बड़ा दम… वंदे वातरम” इसके कई वर्जन आपको मूवी में सुनने को मिलने वाले हैं।
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।