डांसर और एक्टर राघव जुयाल इन दिनों आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वह पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, जगपति बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं।
वहीं कुछ दिनों पहले ही जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च था, तो उस समय सलमान खान ने ये खुलासा किया सेट पर उन्होंने दो लोगों के बीच केमिस्ट्री देखी थी, लेकिन कोई उसे आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहा है।
सलमान खान के इस खुलासे के बाद से ही सोशल मीडिया पर राघव जुयाल और शहनाज गिल के अफेयर की खबरें तूल पकड़ती नजर आईं थीं। अब इसी बीच शहनाज़ के साथ डेटिंग की अफवाहों पर राघव ने रिएक्ट किया।
राघव ने शहनाज से अफेयर पर तोड़ी चुप्पी
राघव जुयाल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में शाहनाज गिल संग अफेयर की खबरों पर बात करते हुए कहा कि ‘जो इंटरनेट की चीजें हैं, मेरे तक नहीं आ पाती हैं। मुझे नहीं पता कि वह सच है या झूठ। जब तक मैं देख ना लूं या सुन ना लूं। मैं फिल्म के लिए आया हूं, और मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक एक्टर के रूप में, एक डांसर के रूप में और लोग एक होस्ट बनते देखें। मेरा काम बोले, बस! बाकी ये सब चीजे होती रहती हैं। ऐसा कुछ नहीं है और ये होगा भी नहीं, क्योंकि मेरे पास वक्त नहीं है। मैं डबल शिफ्ट में काम कर रहा हूं। अभी मेरी हालत ऐसी है कि वक्त ही नहीं इन सब चीजों के लिए। मैं अपने काम और फिल्म के बारे में बात करना चाहूंगा, बस।’ आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा है, इससे पहले भी दोनों की तस्वीरें सामने आई थी, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ी थीं।
राघव ने की थी शहनाज की तारीफ
बता दें कि इससे पहले हाल ही में राघव शहनाज की तारीफ करते हुए नजर आए थे। राघव ने शहनाज को दुनिया की सबसे मजबूत लड़की बताया। उन्होंने कहा कि वह इस धरती पर सबसे मजबूत शख्स है। मेरे हिसाब से कोई भी उसके जितना मजबूत नहीं हो सकता है। राघव ने आगे कहा कि शहनाज बेहद ईमानदार हैं और वह खुद हर दिन उनसे प्रेरणा लेते हैं।