किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है। दोनों की आवाज ने फैन्स के दिलों में अपनी अलग जगह भी बनाई है। लेकिन एक समय ऐसा आ गया था जब लता और किशोर कुमार साथ गाना नहीं गाते थे यानी कभी भी साथ गाने की रिकॉर्डिंग नहीं करते थे। क्योंकि लता मंगेशकर किशोर कुमार के मजाक करने की आदत से परेशान हो गई थीं। गीतकार समीर ने इससे जुड़ा वाकया सुनाया था।

‘द कपिल शर्मा शो’ में समीर बताते हैं, ‘लता जी ने किशोर कुमार से जुड़ा हुआ किस्सा मुझे बताया। एक समय के बाद लता जी और आशा जी ने किशोर कुमार के साथ गाना बंद कर दिया। उन्होंने कहा था कि किशोर क्या करता है, आता है और हम दोनों से बात करते-करते जोक या चुटकुले सुनाते-सुनाते हमको हंसा देता है। इससे हमारी आवाज थक जाती है और खुद गाकर चला जाता है। हमने कहा कि इसके गा लेने दो मैं इनके साथ नहीं गाउंगी।’

अनु मलिक की आदत पर क्या बोले कुमार सानू? समीर आगे बताते हैं, ‘बहुत जमाने के बाद एक मौका आया कि दोनों को साथ गाना पड़ेगा नहीं तो दिक्कत हो जाएगी। जैसे ही लता जी आईं। किशोर कुमार ने उन्हें पकड़ लिया और किस्सा सुनाने लगे। उन्होंने कहा कि किस्सा बाद में पहले मुझे गाना गाने दो। किशोर दा बोले ये किस्सा गाने से ताल्लुक रखता है। गाना था ‘सुनो कहो, हुआ क्या’। किशोर कुमार बोले सोचो एक घर में एक कमोड पर तुम बैठी हो एक पर मैं और ये गाना गा रहे हैं।’

समीर कहते हैं, ‘हम लोगों ने जितने भी गाने रिकॉर्ड किए उसमें कोई न कोई किस्सा होता था। जब कुमार सानू और अल्का भी गाने आती थी तो नदीम असली ट्यून नहीं सुनाता था। वो दूसरी ट्यून सुना देता था और ये लोग बाद में पकड़ भी लेते थे।’ कुमार सानू इस पर कहते हैं, ‘एक अनु मलिक के साथ भी ऐसा ही हो गया। अनु मलिक कुछ भी नहीं बताते थे और मुझे गाने के लिए कहते थे। बार-बार बोलते थे कि कुमार तू ठीक से नहीं कर पा रहा है। रिकॉर्डिंग के बाद अचानक उठकर चले जाते थे। घर पर जाकर रात को फोन करते थे।’