कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में बी टाउन के चर्चित सितारे अक्सर नजर आते हैं। कपिल ने मजाकिया बातचीत के दौरान कई एक्ट्रेस के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। इनमें से एक त्रिधा चौधरी का नाम भी शामिल है। इन दिनों कपिल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘किस किसको प्यार करूं’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था, और अब कपिल इस मूवी के सीक्वल के साथ वापसी कर चुके हैं। शुक्रवार यानी आज फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। आइए जानते हैं कि मूवी को रिलीज होने के बाद दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स कपिल शर्मा की हालिया रिलीज सीक्वल फिल्म किस किसकों प्यार करूं 2 का जिक्र कर रहे हैं। कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म को शुरुआत में सकारात्मक रिएक्शन मिले हैं। गौर करने की बात है कि इस फिल्म के पहले पार्ट को काफी ज्यादा पसंद किया गया था और अब देखना दिलचस्प होगा कि इसकी मूवी का सीक्वल क्या और ज्यादा मजेदार साबित हो पाएगा या नहीं।
‘किस किसको प्यार करूं 2’ सोशल मीडिया रिएक्शन
कपिल शर्मा ने बड़े पर्दे पर अपनी चर्चित फिल्म के सीक्वल के साथ वापसी की है। इस मूवी के सोशल मीडिया रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। ज्यादातर लोगों ने मूवी को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के बाद कॉमेडी थैरेपी बताया है। चलिए जानते हैं कि फिल्म के बारे में लोगों की राय क्या है?
एक्स पर एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, ‘धुरंधर फिल्म के बाद ‘किस किसको प्यार करूं 2′ कॉमेडी थैरेपी साबित हुई है।’ दूसरे ने लिखा, ‘फिल्म के प्रीमियर पर अच्छा टाइम गुजरा।’ शुरुआती प्रतिक्रियाओं में यूजर्स ने कपिल शर्मा स्टारर हालिया रिलीज मूवी को अच्छा बताया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म कैसा प्रदर्शन कर पाती है। अगर आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो थिएटर में जाने से पहले लोगों की प्रतिक्रिया को जरूर पढ़ लें। इसके बाद ही फिल्म की टिकट खरीदने का फैसला लें।
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी नहीं, निर्मला के प्यार में दीवाने हो गए थे रजनीकांत, उसी के कारण आज बने हैं सुपरस्टार
