यूट्यूबर एल्विश यादव रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के दूसरा सीजन जीतने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। एल्विश यादव पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने जिन्होंने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की धनराशि अपने नाम की है।

यूट्यूबर के विनर बनने के बाद से उनके फैंस काफी खुश हैं। इसी बीच एल्विश अचानक अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबित कीर्ति मेहरा को एल्विश की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा था।

अब हाल ही में यूट्यूबर ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर खुलासा किया है। एल्विश ने बताया है कि कीर्ति मेहरा उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं। उनकी गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया से दूर रहती है।

एल्विश ने कीर्ति मेहरा को लेकर कही यह बात

दरअसल हाल ही में एल्विश यादव ने बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी के साथ लाइव चैट की। इस दौरान मनु ने उनसे उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल किया।

मनु ने एल्विश से पूछा कि जब आप घर के अंदर थे तो इतनी लड़कियां थीं, लेकिन आप सबसे दूर रहते थे और इसे लेकर बाहर काफी चर्चा हो रही है। इसके अलावा कई इंटरव्यू भी सामने आए हैं तो आखिर वो कौन हैं, जिसकी वजह से आप शो के अंदर भी खुद को लड़कियों से दूर रखते थे? मनु पंजाबी के सवाल का जवाब देते हुए एल्विश ने बिना कीर्ति मेहरा का नाम लिए कहा कि “जो लग रहा है, वो नहीं है और सोशल मीडिया पर आप लोग जिसके इंटरव्यू देख रहे हैं, असल में वह मेरी कोई नहीं लगती। मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है।”

कौन है एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड?

एल्विश ने आगे कहा कि “मेरी जो बंदी है, वो अलग है। सोशल मीडिया पर नहीं है, पंजाब से है और वहीं पर रहती है। उसकी लाइफ बहुत प्राइवेट है। वो चाहती है कि सारी चीजें प्राइवेट ही रखी जाएं। उसे पसंद नहीं कि उसका नाम मैं कहीं पर लूं, या फिर उसके फॉलोअर्स बढ़ाऊं। वो इन सब चीजों से दूर है। मैं उसके साथ सीरियस रिलेशनशिप में हूं।”