अनुपम खेर द्वारा निर्देशत फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रीमियर पर किरण खेर भी उनके साथ रेड कार्पेट पर नजर आईं। लंबे समय के बाद किरण पब्लिक में नजर आई हैं। 17 जुलाई की शाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित फिल्म के प्रीमियर पर किरण लाल सलवार सूट पहने अनुपम खेर का हाथ थामे हुए नजर आईं। लंबे समय के बाद उन्हें देख फैंक काफी खुश नजर आए, लेकिन कुछ लोगों को एक्ट्रेस की सेहत की भी चिंता हुई।
बता दें कि किरण को कुछ साल पहले उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था। वैसे तो उनके चेहरे पर एक चमकदार मुस्कान थी, लेकिन चेहरा थोड़ा सूजा हुआ लग रहा था और उन्हें चलने में भी तकलीफ हो रही थी। जिसे देख फैंस पूछ रहे हैं कि क्या वो ठीक हैं? दोनों के वीडियो इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं, जिसमें अनुपम और किरण के बीच का प्यार भी साफ झलक रहा है।
फैंस के कमेंट्स
इंटरनेट पर इस इवेंट के वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स कर किरण की सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लगता है ये अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हैं। भगवान इन दोनों को स्वास्थ्य, खुशी और साथ का आशीर्वाद दे। ये इसके हकदार हैं,” एक ने लिखा, “किरण जी बहुत अलग दिख रही हैं….क्यों?” अन्य यूजर ने लिखा, “ये बहुत कमजोर लग रही हैं… उम्मीद है कि उनकी सेहत बेहतर हो जाएगी।” एक और सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, “उम्मीद है कि ये ठीक होंगी…उनका साड़ी में होना याद आ रहा है।” तमाम लोगों के कमेंट्स से ये पता चल गया है कि किरण को बहुत से लोग प्यार करते हैं।
इस इवेंट में किरण के अलावा सिकंदर खेर भी नजर आए, जो किरण के बेटे हैं। जब किरण ने अनुपम से शादी की थी, तब 4 साल के सिकंदर को नया घर और सरनेम मिला था। अनुपम खेर का सिकंदर के साथ खास रिश्ता है। हालांकि उन्हें अब इस बात का मलाल है कि उनका अपना कोई बच्चा नहीं है। अनुपम ने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि किरण कंसीव नहीं कर पाईं। एक बार वो प्रेग्नेंट हुईं, लेकिन बच्चे की ग्रोथ ना होने के कारण उन्हें अबॉर्शन कराना पड़ा था।
राज शमानी को दिए इंटरव्यू में अनुपम से उनके उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपनी आंखों के सामने एक बच्चे को बड़ा होते हुए नहीं देख पाने का गम है। इस पर अनुपम ने कहा कि पहले उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जब वो 60 साल के हुए तो उन्हें ये कमी खलने लगी। अनुपम ने कहा, “मैं बच्चों के साथ बहुत काम करता हूं। मेरा फाउंडेशन भी बहुत काम करता है। मुझे बच्चों से बहुत लगाव है। मैं ‘Say na something to Anupam uncle नाम का एक शो करता था, जो बच्चों का शो था। तो किसी ने मुझसे पूछा, ‘क्या आपको ऐसा लगता है?’ (खुद के बच्चे ना होने की कमी) मैंने कहा हां और यह सच है,” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…