दिवाली के मौके पर अमिताभ बच्चन के घर पर ग्रैंड पार्टी रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे। किरण खेर भी पति अनुपम खेर के साथ इस पार्टी में शामिल हुई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की कोई पार्टी हो और करण जौहर वहां न हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। किरण खेर और करण जौहर की मस्ती अकसर देखने को मिलती है। इस पार्टी में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किरण खेर, करण जौहर की खिंचाई करती नजर आ रही हैं। वीडियो में किरण लाल रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं। करण, किरण से कहते हैं,”ओ माय गाड!हम करवा चौथ के लिए लेट नहीं हो गए? इसपर किरण कहती है,’तू चुप कर, तू जो ये अनारकली बनकर आया है न, थोड़ी देर में इधर मुजरा होने वाला है और इधर से ऐसा निकलता है, इतनी नजाकत तुम में है, इतनी तो यहां किसी औरत में नहीं है।”

इसपर करण कहते हैं,”मुझे लग रहा है कि मेरे कपड़ों में बहुत टेक्सचर और कढ़ाई है। ये खूबसूरत है। मुझे लगता है जो आपने पहना है वो ज्यादा दिख रहा है।” इसपर दोनों एक-दूसरे पर जोर से हंसते हैं। किरण कहती हैं मेरा तुझसे बेहतर है, सब जानते हैं। तुझे भी पता है।”

किरण खेर ने अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में फिल्म निर्माता करण जौहर की जमकर खिंचाई की। इस पार्टी में शाहरुख खान,गौरी खान,अनुपम खेर,सिकंदर खेर, कुणाल कपूर और कई अन्य लोग शामिल हुए। करण ने ये वीडियो साझा किया, जिसमें दिखाया गया कि वो किरण खेर के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बदले में किरण उनके साथ चुटकी ले रही हैं।

किरण खेर ने बच्चन की इस दिवाली पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,”पिछली शाम मेरे खास दोस्त शाहरुख के साथ। दिवाली पर पुराने दोस्तों से मिलकर बहुत अच्छा लगा।”

करण जौहर ने हाल ही में अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन खत्म किया है। इसके बाद वो अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज करने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन हैं। इसके अलावा करण आजकल सलमान खान की जगह बिगबॉस को होस्ट करते दिखे।