टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो इंडियाज टैलेंट का नया सीजन शुरु हो चुका है। शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में देश के अलग-अलग राज्यों से आए लोग अपना टैंलेट दिखाकर लोगों का दिल जीतने की कोशिश करते हैं। इंडियाज गॉट टैलेंट की होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह भी अपने हंसमुख अंदाज से जज मलाइका अरोड़ा, बीजेपी सांसद-एक्ट्रेस किरण खेर और फिल्ममेकर करण जौहर के संग दर्शकों को खूब हंसाती हैं। शनिवार के एपिसोड में भारती ने सुहागरात से जुड़ा एक सवाल पूछा तो किरण खेर ने बेहद मजेदार जवाब दिया।

भारती सिंह ने किरण खेर से कहा, ”आज मैं बीच से ही घर आ गई। आज सुहागरात है न इसलिए। मुझे नहीं पता आप ही बता दो कि सुहागरात में क्या होता है। क्योंकि मेरी बड़ी तो आप ही हैं न मेरी तरफ से।” जज किरण ने मजाकिया अंदाज में भारती के सावल का जवाब देते हुए कहा, ”साढ़े चार से मैं चंडीगढ़ में रह रही हूं, मुंबई में नहीं। मैं भूल चुकी हूं कि सुहागरात में क्या होता है। मुझे नहीं पता, मुझे माफ करना।” किरण की बात सुनकर को-जज करण और मलाइका अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

बता दें कि किरण खेर ने साल 2014 में बीजेपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग को मात दी थी।  साल 2009 में किरण खेर ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था। बता दें कि किरण ने ‘दोस्ताना’, ‘रंग दे बसंती’, ‘फना’, ‘द राइजिंग’, ‘हम-तुम’, ‘मैं हूं ना’, ‘कर्ज’, ‘देवदास’, ‘करन-अर्जुन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में में भी काम किया है।

प्रियंका ने निक जोनस के लिए रखा करवाचौथ, न्यूयॉर्क में मॉडर्न रिवाजों से हुई देसी गर्ल की गोदभराई