केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने गायक कैलाश खेर की प्रशंसा करते हुए कहा कि करुणामय हृदय के साथ ऐसी ‘दिव्य’ आवाज पाना देश के लिए सौभाग्य की बात है। गायक ने एक चैरिटी कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। रिजिजू ने सोमवार रात ट्वीट किया, “कैलाश खेर जी, भारत के लिए करुणामय हृदय के साथ ऐसी दिव्य आवाज पाना सौभाग्य की बात है। मैं आपकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज के जादू से खुद को अब भी अलग नहीं कर सका हूं।”
इस पर खेर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “किरेन रिजिजू सर, आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि आपसे मुलाकात कर मैं खुद को कितना खुशकिस्मत समझ रहा हूं। मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि हमारे देश के पास नेतृत्व करने वाला ऐसा रत्न है। ‘तेरी दीवानी’ और ‘या रब्बा’ जैसे गानों को आवाज देने वाले खेर ने कार्यक्रम में ली गई अपनी तस्वीरों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि गैर लाभकारी संगठन ‘मा फाउंडेशन’ के लिए प्रस्तुति देने पर उन्हें गर्व है। बिलाखिया परिवार द्वारा वित्त पोषित ‘मा फाउंडेशन’ गैर-लाभकारी संगठन समाज में शैक्षणिक सुधार लाने की दिशा में काम करता है।
मेरठ से ताल्लुक रखने वाले कैलाश मुंबई जैसे शहर में कई सालों के संघर्ष के बाद विज्ञापन जिंगल करके ‘अल्लाह के बंदे’ गाने से चर्चित हुए।
पंचम सुर में गाने वाले कैलाश खेर ने ‘या रब्बा’, ‘चक दे फट्टे’ और ‘तेरे नाल इश्क’ जैसे गाने बनाए और ‘तेरी दीवानी’, ‘सैयां’ और ‘चांदन मैं’ जैसे लोकप्रिय अलबम दिए हैं। उन्होंने अभी हाल की फिल्मों ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ , ‘सरकार 3’ और ‘बैंक चोर’ में संगीत दिया है।

