किरण राव ने संदीप वांगा रेड्डी की कबीर सिंह और फिल्म ‘बाहुबली’ को महिला विरोधी बताया था। जिसके बाद से दोनों के बीच बहस चल रही है। संदीप ने किरण को सुझाव दिया था कि उन्हें जाकर आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ देखनी चाहिए, जिसमें वह एक्ट्रेस को रेप की धमकी दे रहे थे। इसके बाद किरण ने जवाब देते हुए कहा था कि आमिर खान की फिल्म के बारे में उन्हीं से बात करनी चाहिए।
किरण राव अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ इंटरव्यू में किरण राव से पूछा गया कि क्या वांगा उनके बारे में बात कर रहे हैं और उन्होंने भी वांगा को जवाब दिया, तो क्या उसका फायदा उनकी आने वाली फिल्म को मिल रहा है? इसपर किरण ने कहा,”मुझे लगा कि जवाब देना चाहिए और मैंने दिया। मुझे लगता है कि अगर लोगों ने ये देखा होगा तो उन्हें पता होगा कि मैं कौन हूं और मेरी एक फिल्म 1 मार्च को आ रही है।”
आपको बता दें कि हाल ही में आई फिल्म ‘एनिमल’ के लिए संदीप वांगा रेड्डी को आलोचना का सामना करना पड़ा। इस बीच दैनिक भास्कर से बात करते हुए वांगा ने कहा,”कुछ लोगों को समझ नहीं आता कि वो क्या बोल रहे हैं। मेरे एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने मुझे सुपरस्टार की दूसरी एक्स वाइफ का एक आर्टिकल दिखाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘बाहुबली’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में स्टॉकिंग और महिला विरोध को प्रमोट करती हैं। मुझे लगता है कि उन्हें स्टॉकिंग और अप्रोचिंग में अंतर नहीं पता। मैं उस महिला को कहना चाहता हूं कि जाए और आमिर खान का ‘खंबे जैसी खड़ी है’ गाना देखे। वो क्या था?”
इस पर किरण राव ने आमिर खान का बचाव करते हुए कहा था क्विंट के साथ अपने इंटरव्यू में कहा, “ईमानदारी से, अगर मिस्टर रेड्डी को आमिर से कुछ कहना है, तो उन्हें इसे पर्सनली आमिर से कहना चाहिए। मैं आमिर या आमिर खान के काम के लिए जिम्मेदार नहीं हूं।”
आपको बता दें कि किरण राव ने पहले ‘धोबी घाट’ फिल्म का निर्देशन भी किया है और वह एक्टिंग करने के लिए भी तैयार हैं, बशर्ते फिल्म निर्माताओं के पास उनके लिए अच्छा रोल होना चाहिए।