Kiran kumar Speaks on Struggle: बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार (Kiran Kumar) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। अब वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए आज भी पॉपुलर हैं। वो फैंस से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपने स्ट्रगल को लेकर खुलासा किया है। इस बात को बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि संघर्ष के दिनों में उन्होंने बी और सी ग्रेड की फिल्मों में काम किया है। चलिए बताते हैं इसे लेकर उन्होंने क्या कहा है…?
दरअसल, किरण कुमार हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘चार्ली-2’ में दिखे हैं। उन्होंने लंबे समय के बाद ओटीटी पर वापसी की है। ऐसे में अब 69 साल के एक्टर अपने स्ट्रगल को लेकर बातचीत की है। उन्होंने इस दौरान बताया कि उनकी जिंदगी में ऐसे दिन आए जब उन्होंने बी और सी ग्रेड की फिल्मों में काम किया। उन्हें अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए भारी-भरकम रकम की जरूरत थी। एक्टर ने बताया कि वो करियर में आए उतार-चढ़ाव के बीच हताश और निराश नहीं हुए। मुसीबत के वक्त हर चीज को अच्छे से हैंडल किया। उनका मानना है कि अगर वो टूट जाते तो उनकी पत्नी भी परेशान हो जातीं, जो वो नहीं चाहते थे।
किरण कुमार अपने काम को लेकर कहते हैं कि वो क्रिएटिवली अपने काम को लेकर खुश नहीं थे लेकिन जब भी सेट से घर लौटते थे तो उनके चेहरे पर एक मुस्कान हुआ करतती थी। पत्नी को बताते कि उन्हें अच्छा अमाउंट मिला है। मेन स्ट्रीम फिल्मों में लीड रोल करने के बाद एक्टर ने बी और सी ग्रेड की फिल्मों में काम किया।
बी-सी ग्रेड की फिल्मों को करने पर कैसा था परिवार का रिएक्शन?
किरण कुमार ने बी-सी ग्रेड की फिल्मों में काम करने पर फैमिली के रिएक्शन के बारे में भी बताया। वो कहते हैं कि जब परिवार को अच्छी न्यूज सुनाई जाती है तो वो लोग भी उस खुशी में शामिल होते हैं। एक्टर का मानना है कि जब पैसों के लिए काम किया जाता है तो फिर हर कोई अपने जोन में ही रहता है। इसे (बी-सी ग्रेड) को वो नेगेटिव जोन नहीं बताते हैं लेकिन इतना कहते हैं कि उसे किसी का दिल स्वीकार नहीं करना चाहता है। ऐसे में किरण का मानना है कि अगर इस फीलिंग को पत्नी को बताया जाए तो इससे वो काफी दुखी होगी। उन्होंने अपनी पत्नी से अपने इमोशंस को छिपाया था। वो चेक पाने के बाद टूट जाते थे लेकिन उनकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान आती थी।
बुरे दौर में बनाया घर
किरण कुमार आगे कहते हैं कि वो घर के बाहर लगे पिलर की ओर इशारा कर कहते थे कि इसके एक पीस की कीमत 4 लाख रुपए है और घर में कुल 11 पिलर हैं। ऐसे में पिलर की कीमत 44 लाख है। एक्टर ने बताया उन्होंने इस घर को तब बनाया था जब वो बुरे दौर से गुजर रहे थे। घर को बनाने में 6 साल लगे। उनका मानना है कि बी-सी ग्रेड की फिल्मों में काम किए तो उनका ये घर बन पाया। वो इसकी आलोचना करने से भी पीछे हटते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इसकी वजह से ही सपनों का आशियाना बन पाया है। वो उन फिल्मों पर उतना ही गर्व करते हैं, जितना कि ‘तेजाब’, ‘खुदा गवाह’ और ‘खुदगर्ज’ पर करते हैं।
आपको बता दें कि किरण कुमार इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने विलेन के तौर पर इंडस्ट्री में अलग ही छाप छोड़ी है। वो 80-90 के दशक के बेहतरीन कलाकारों और विलेन में से एक रहे हैं। उन्होंने ना केवल बल्कि बाप-भाई और दोस्त की भी शानदार भूमिका निभाई है।