हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा रेखा का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है। उनमें से एक किरण कुमार भी हैं। 1970 में रेखा और किरण कुमार के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों अलग हो गए। किरण कुमार ने रेखा संग कभी पैचअप करने की कोशिश नहीं की, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने रेखा की जमकर तारीफ की।

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में किरण कुमार ने कहा कि वह यह नहीं कह सकते कि एक इंसान के रूप में रेखा ने उन पर व्यक्तिगत रूप से असर छोड़ा है, लेकिन वह अपने जीवन में जिस भी महिला से मिले हैं, उन्होंने किसी न किसी तरह से उन्हें आगे बढ़ने में मदद की है। आपको बता दें कि साल 1995 में एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने किरण को मम्माज बॉय कहा था। इसे लेकर सिद्धार्थ ने किरण से सवाल किया। जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “रेखा जी एक प्यारी इंसान हैं, उनका दिल सोने का है और चेहरा डीवा का। मुझे समझ नहीं आता कि इतने सालों बाद आज भी वह ऐसी कैसे दिख सकती हैं?”

किरण ने आगे कहा, “वह एक ऐसी इंसान हैं जिनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। लंबे समय से मेरी उससे मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन वह ऐसी व्यक्ति हैं जिसे मैं हमेशा अपने दिल में संजो कर रखूंगा, बस इतना ही।”

उनसे पूछा गया कि क्या रेखा ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद की है? इसपर किरण ने कहा, “किसी ने मुझे आगे बढ़ने में मदद नहीं की, मैं खुद अपने विकास के लिए जिम्मेदार हूं। मैं अपनी लाइफ में जितनी भी महिलाओं से मिला हूं, सभी ने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की। ऐसा कोई एक इंसान नहीं है, जिसकी वजह से मैं आगे बढ़ा हूं, मेरी कामयाबी मेरी खुद की है, मेरी असफलताएं मेरी अपनी हैं। मैं उनका श्रेय किसी को नहीं दूंगा।”

रेखा से बात करना चाहते हैं किरण

किरण कुमार ने कहा कि अगर उन्हें रेखा से बात करने का मौका मिले तो वह बहुत खुश होंगे। लेकिन उन्हें कभी ये मौका नहीं मिला। “मैं उनसे संपर्क नहीं करना चाहता। मैं उन्हें फोन करके यह नहीं कहना चाहता, ‘मैम, मैं आपसे मिलना चाहता हूं।’ मैं ऐसा नहीं करना चाहता। उनकी अपनी लाइफ है और मेरी अपनी। अगर किस्मत ने चाहा तो हम मिलेंगे और दोस्त की तरह बात भी करेंगे। उनके पास सोने का दिल है, दिल की सोना है वो।”

रेखा की इस हरकत पर दी सफाई

साल 1975 में स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में की गई अन्य टिप्पणी पर भी उनसे सवाल किया गया। जिसमें रेखा ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की नकल की थी। कहा जाता है कि इसपर किरण काफी नाराज हो गए थे। इसपर किरण ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ऐसा कुछ भी कभी नहीं हुआ था। मैं यह भी नहीं जानता कि यह पूर्व-प्रेमिका कौन हो सकती है। मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। वह बहुत बड़ी इंसान हैं, वो ऐसा क्यों करेंगी? वह कभी किसी का अपमान नहीं करेंगी। उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया और न ही भविष्य में कभी ऐसा करेगी।”