टीवी का सबसे लोकप्रिय ‘अनुपमा’ पिछले कई महीनों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर चल रहा है। वैसे तो शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगूली, वनराज का किरदार निभाने वाले सुद्धांशु पांडे और अनुज के रोल में गौरव खन्ना मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन शो के अन्य कलाकार का फैनबेस भी कम नहीं है। शो में किंजल के रोल में दिखने वाली निधी शाह की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। लेकिन खबर है वो शो को छोड़ रही हैं।

अनघा भोसले ने भी छोड़ दिया शो: निधी शो को छोड़ने वाली पहली कलाकार नहीं हैं, इससे पहले भी कई ऐसे किरदार हैं जो शो को अलविदा कह चुके हैं। हम सबसे पहले बात करेंगे अनघा भोसले की। अन्घा शो में नंदिनी का किरदार निभाती थी। जो अनु के बेटे समर की प्रेमिका दिखाई गई थीं। वो कुछ महीनों पहले ही शो छोड़ चुकी हैं। उनका कहना था कि ये इंडस्ट्री उनके लिए बनी ही नहीं है। उन्होंने आध्यात्मिक रास्ता चुना और एक्टिंग से दूर हो गईं।

अपूर्वा अग्निहोत्रि: अपूर्वा अग्निहोत्रि ने शो में डॉ. अद्वेत का किरदार निभाया था। वो जिन्होंने वनराज और अनु को उनके डिप्रेशन से उभरने में मदद की थी। हालांकि अपूर्वा शो में केमियो बनकर आए थे। उन्हें अनुज के ट्रीटमेंट के लिए भी वापस लाया जा सकता है।

माधवी गोगटे: माधवी गोगटे ने शो में कान्ता जो अनुपमा की मां थी, उनका किरदार निभाया था। हालांकि कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण उनकी मौत हो गई और शो में उनका रोल खत्म करना पड़ा।

पायल नयैर: पायल नयैर को शो में अनुपमा में प्रिंसिपल दिखाया गया था। वो टीचर जिसने अनु को खुद के लिए और खुद के पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित किया था। शो में उनका ट्रैक काफी कम था, लेकिन उनका रोल अनुपमा के लिए काफी अहम रहा।

सुनीता राय: सुनीता राय शो में केमियो के तौर पर आई थीं। वो इसमें फूड क्रिटिक दिखाई गई थीं, जो सुद्धांशु यानी वनराज के कैफे में फूड को रिव्यू करती दिखी थीं। उन्हें कुछ ही एपिसोड के लिए लाया गया था।

अनेरी वजनानी: अनेरी वजनानी को शो में मुक्कू आका मालविका कपाड़िया का किरदार निभाया था। जो अनुज की बहन दिखाई गई थी। मुक्कू और वनराज का लव एंगल भी दिखाया गया था। लेकिन शो में ऐसा ट्रैक आया कि मुक्कू को शो से जाना पड़ा। हालांकि कहा दा रहा था कि वो अनुज और अनु की शादी के लिए आएंगी लेकिन एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए शो में वापस नहीं आईं। इनके अलावा शो में रोहन का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा भी शो को छोड़ चुके हैं।