Crime Thriller Movies On Hotstar: ओटीटी एक ऐसी जगह है, जो किसी भी फिल्म और वेब सीरीज लवर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। यहां आपको हर प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक कंटेंट देखने को मिल जाएगा, जिसे दर्शक कहीं भी और कभी भी आसानी से देख सकते हैं। ऐसे में अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो चलिए अब आपको उन मूवीज के बारे में बताते हैं, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर आसानी से देखी जा सकती हैं। इन मूवीज का क्लाइमैक्स लोगों को काफी पसंद आ सकता है।

ओप्पम (Oppam)

साल 2016 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इस मूवी में मोहनलाल, अनुश्री समेत साउथ के कई स्टार्स दिखाई दिए थे। वहीं, फिल्म का निर्देशन प्रियादर्शन ने किया था। इस फिल्म की कहानी एक नेत्रहीन शख्स और बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे हमेशा उसके पिता प्रोटेक्ट करके रखते है, लेकिन एक दिन इस बच्ची के पिता का निधन हो जाता है और फिर एक नेत्रहीन शख्स इस बच्ची की जिम्मेदारी उठाता है। जो शख्स खुद नहीं देख सकता, वह बच्ची की कैसे हिफाजत करता है, फिल्म में यही देखने को मिलने वाला है। इसे हॉटस्टार पर आसानी से देखा जा सकता है।

OTT Adda: ओटीटी पर मौजूद ये 7 क्राइम-थ्रिलर फिल्में उड़ा देंगी आपके रातों की नींद, खून-खराबा और सस्पेंस देख कांप जाएगी रूह

चिट्ठा (Chithha)

‘चिट्ठा’ तमिल भाषा में बनी एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे एसयू अरुण कुमार ने लिखा और निर्देशित किया है और सिद्धार्थ द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म में निमिषा सजयन और अंजलि नायर के साथ बेबी सहस्र श्री और बेबी एस लीड रोल में दिखाई दिए हैं। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली है। फिल्म एक मामा और उसकी भतीजी के बीच के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे भी हॉटस्टार पर आसानी से देखा जा सकता है।

किंग ऑफ कोठा (King Of Kotha)

साल 2023 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ में दुलकर सलमान लीड रोल में नजर आए थे। ये मूवी साउथ की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक निर्दयी गैंगस्टर की कहानी देखने को मिलती है, ‘कोठा’ (केरल-तमिलनाडु के बॉर्डर के पास जगह) पर राज करता है। इसका क्लाइमैक्स काफी बेहतरीन है। ऐसे में अभी तक अगर किसी ने यह मूवी नहीं देखी है, तो इसे अब हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

लूटकेस (Lootcase)

कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ‘लूटकेस’ कोविड के समय साल 2020 में रिलीज हुई थी। ऐसे में इसे बड़े पर्दे की जगह सीधा हॉटस्टार पर ही स्ट्रीम किया गया था। दर्शकों ने मूवी देखने के बाद एक्ट्रेस के अभिनय की खूब तारीफ की। इसकी कहानी में लोगों को देखने को मिलेगा कि कैसे एक आम आदमी नंदन कुमार को पैसों से भरा बैग मिलता है और इसके बाद उसकी लाइफ में ट्विस्ट आ जाता है। इसका क्लाइमैक्स भी काफी मजेदार है, जो दर्शकों को पसंद आ सकता है।

ट्रिगर (Trigger)

‘ट्रिगर’ साल 2022 में रिलीज हुई साउथ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे सैम एंटोन द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। फिल्म में अथर्व मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ तान्या रविचंद्रन, अरुण पांडियन और चिन्नी जयंत और अजगम पेरुमल समेत कई स्टार्स इसका हिस्सा हैं। इसे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

OTT Adda: इस हफ्ते ओटीटी पर नहीं मिलेगी फुरसत, ‘हिसाब बराबर’ से ‘द नाइट एजेंट 2’ तक, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज