अभिनेता और कॉमेडियन कीकू शारदा, कपिल शर्मा शो के सबसे लंबे समय से जुड़े हुए कलाकारों में से एक रहे हैं। कीकू और कपिल तब से साथ हैं जब इनका शो पहली बार कलर्स टीवी पर आया था। जब सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई हुई और बहुत से कलाकार शो छोड़कर चले गए तब भी कीकू कपिल के शो के साथ बने रहे।
अब, जब कीकू शारदा एक और कैप्टिव रियलिटी शो राइज़ एंड फॉल (Rise and Fall) में दिखाई देने के लिए तैयार हैं, तो कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं जिसमें कहा गया कि उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) छोड़ दिया है। उनकी और कृष्णा अभिषेक की लड़ाईयों की अफवाह भी उड़ी और इस वजह से कीकू के आगे बढ़ने की बात सामने आई, हालांकि अब अर्चना पूरन सिंह ने SCREEN से बात करते हुए कन्फर्म किया है कि कीकू अभी भी शो में बने हुए हैं।
कीकू शारदा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो को छोड़ने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा – “बिलकुल भी सच नहीं है।” एक सूत्र ने भी बताया – “कीकू शो नहीं छोड़ रहे हैं, आप उन्हें आने वाले एपिसोड्स में भी देखेंगे। उन्होंने अपना अगला प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले शो की शूटिंग पूरी कर ली थी। कीकू पूरी तरह The Great Indian Kapil Show का हिस्सा हैं।”
रिपोर्ट में यह भी इशारा किया गया कि शो के सेट पर कीकू और कृष्णा की अफवाहों वाली लड़ाई इस वजह से हुई कि कीकू ने शो छोड़ने का फैसला लिया। लेकिन हमारे सूत्र ने साफ किया – “वो पूरी लड़ाई कृष्णा और कीकू ने मेहमान के साथ मज़ाक के तौर पर की थी। उन्होंने उसके बाद भी और एपिसोड्स की शूटिंग की थी।”
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अलावा, कीकू नए रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ में एक प्रतिभागी के रूप में नजर आएंगे, जो 6 सितंबर से एम एक्स प्लेयर (MX Player) पर स्ट्रीम होगा। इस शो की मेज़बानी अशनीर ग्रोवर कर रहे हैं और इसमें अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आकृति नेगी, कुब्रा सैत और अरबाज पटेल और पवन सिंह जैसे अन्य मशहूर नाम शामिल हैं।
Also Read: ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ फेम टीवी एक्टर अरेस्ट, रेप का है आरोप, दिल्ली पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन