कॉमेडी नाइट्स विद कपिल टीवी शो में डेरा प्रमुख की नकल उतारकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में अरेस्‍ट किए गए एक्‍टर किकू शारदा को जमानत मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुता‍बिक, किकू को एक लाख रुपए के बेल बॉन्‍ड पर रिहा कर दिया गया। उधर, डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने उन्‍हें माफ कर दिया है। बता दें कि गिरफ्तारी से पहले किकू भी माफी मांग चुके हैं। राम रहीम ने ट्वीट करके कहा, ”मैं ऑनलाइन गुरुकुल शूट करने में बिजी था। अभी पता चला कि मेरे अनुयायियों को किकू की वजह से तकलीफ पहुंची। अगर वे माफी मांग चुके हैं तो मेरी तरह से कोई शिकायत नहीं है।”

किकू ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मूवी ‘एमएसजी-2’ के एक सीन पर कॉमेडी एक्ट पेश किया था। बाबा के नाराज भक्तों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने व राम रहीम की छवि खराब करने का आरोप लगाया। यह शो 27 दिसंबर को प्रसारित हुआ था। राम रहीम के समर्थकों ने 1 जनवरी को हरियाणा में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। कीकू को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी व 4 जवान मुंबई गए थे। उन्‍हें दिल्ली लाया गया। वहां से कैथल (हरियाणा) लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में शो के आठ और कलाकारों पर केस दर्ज कराया गया है।

Read Also: अमेरिकी मैग्जीन ‘फॉर्चून’ के कवर पेज पर जब भगवान विष्णु बन गए Amazon के CEO तो फूटा भारतीयों का गुस्सा 

मनोरंजन पेज की और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…