बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी बहन इशिता आडवाणी की शादी की काफी सारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। हाल ही में, उन्होंने इंस्टाग्राम पर इशिता की दुल्हन बनीं तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
एक फोटो में कियारा उनके पीछे खड़ी नजर आ रही हैं और उन पर नजर का टीक लगा रही हैं, ताकि उन्हें बुरी नजर से बचाया जा सके। कियारा ने जहां नारंगी रंग का लहंगा पहना था, वहीं इशिता ने खास दिन के लिए सब्यसाची का सुर्ख लहंगा पहना था।
कियारा ने लिखा, ‘नजर न लगे @ishitaadvani। शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और नेटिजंस इनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

एक हफ्ते पहले कियारा ने इशिता की बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें शेयर की थीं और इसके कैप्शन में लिखा था, “मेरा पूरा दिल…”। शुक्रवार को कियारा के संगीत पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुए थे।
कियारा की बहन इशिता अपने मंगेतर कर्म विवान के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। इससे पहले 2019 में कियारा ने कर्मा के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। उसने इशिता और कर्मा की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “मेरी बहन सू को खुश देखने से बेहतर कुछ नहीं है और यही आप हमारे जीवन में लाते हैं @karmavivan! मेरे भाई का परिवार में स्वागत है। आप उड़ते हुए रंगों के साथ गुजरे! हमारे परिवार के लिए पहला जोड़! हम आपसे प्यार करते हैं और आगे के सभी मजेदार समय का इंतजार नहीं कर सकते और इस अद्भुत यात्रा को एक साथ साझा करने के लिए! मैं आप दोनों के जीवन भर प्यार और खुशियों की कामना करती हूं #IshiGotHerKarma।”
कियारा इन दिनों पर्सनल और प्रफोशनल दोनों की लाइफ में काफी अच्छे दौर से गुजर रही हैं। जहां कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है तो वहीं इन दिनों वो अपने आने वाले कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम भी कर रही है।
कियारा और सिद्धार्थ के रिलेशन की बात करें तो दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन कई बार ये लोग इंटरव्यू के दौरान इशारों इशारों में काफी कुछ कह चुके हैं। फिल्म ‘शेरशाह’ में इस जोड़ी को साथ में देखा गया था और फैंस ने काफी पसंद भी किया था। फिल्म में दोनों ने एक दूसरे के लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाया था और इस मूवी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।