कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) बी-टाउन का न्यूली वेड कपल है। दोनों की जोड़ी पसंदीदा कपल में से एक हैं। वो एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं। वीडियो और फोटोज में दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है। कपल बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकालकर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने से पीछे नहीं रहता है। ऐसे में हाल ही में दोनों जापान की ट्रिप से लौटे हैं। अब एक्ट्रेस पति से साथ बिताए उन बेहतरीन पलों को याद कर रही हैं और उन्होंने रोमांटिक फोटो शेयर की है।

दरअसल, कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बिताए दिनों को याद किया है। उन्होंने एक्टर के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें वो उनके हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रही हैं। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मुझे वापस ले चलो।’ ऐसे में सिद्धार्थ ने भी एक्ट्रेस पत्नी की इस पोस्ट का शानदार जवाब दिया। उनका रिएक्शन चर्चा में आ गया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा इंस्टाग्राम स्टोरी।

कियारा की पोस्ट पर क्या बोले सिद्धार्थ?

‘मिशन मजनू’ फेम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस का जवाब दिया है और लिखा, ‘फिर वापस चलेंगे।’ अब दोनों के इस प्यार और बॉन्ड को देखकर फैंस अपने स्टार कपल की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। वो इनकी कैमिस्ट्री देख काफी खुश हैं। इनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है।

बीते दिनों ही वेकेशन से वापस लौटे हैं कियारा और सिद्धार्थ

आपको बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani And Sidharth Malhotra) बीते दिन ही यानी की मंगलवार को जापान ट्रिप से वापस लौटे हैं। दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। एक्टर ने ब्लैक पैंट और टी-शर्ट के साथ लॉन्ग शर्ट पहनी थी। बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आने वाली हैं। इस मूवी के जरिए दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) में नजर आने वाले हैं।