रविवार को मुंबई में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने जलवा बिखेरा। यहां से सभी की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा वायरल हो रही है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का अंदाज।
रेड कार्पेट पर पहुंचते ही जैसी ही कियारा की नजरें सिद्धार्थ मल्होत्रा पर पड़ीं तो वो तुरन्त उनके पास तेज कदमों से गईं और दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। दोनों का इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने न केवल रेड कार्पेट पर ध्यान आकर्षित किया, बल्कि उनकी फिल्म ‘शेरशाह’ ने भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। इसके साथ ही क्रिटिक्स सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता।
शेरशाह पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी, जिसने सिद्धार्थ और कियारा दोनों के करियर को नई ऊंचाईयां दीं। इसके साथ ही दोनों अपने रिलेशन को लेकर भी छाए रहते हैं। कियारा आडवाणी ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता।
कियारा इन दिनों पर्सनल और प्रफोशनल दोनों की लाइफ में काफी अच्छे दौर से गुजर रही हैं। जहां कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है तो वहीं इन दिनों वो अपने आने वाले कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम भी कर रही है।
कियारा और सिद्धार्थ के रिलेशन की बात करें तो दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन कई बार ये लोग इंटरव्यू के दौरान इशारों इशारों में काफी कुछ कह चुके हैं। फिल्म ‘शेरशाह’ में इस जोड़ी को साथ में देखा गया था और फैंस ने काफी पसंद भी किया था। फिल्म में दोनों ने एक दूसरे के लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाया था और इस मूवी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
