Kiara Advani Sidharth Malhotra: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी नई जर्नी की शुरुआत करने वाले हैं। ये कपल जल्द माता-पिता बनने वाला है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को दी है। एक्ट्रेस ने अपने पति अभिनेता सिद्धार्थ संग मिलकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक के ऊपर एक दोनों के हाथ दिखाई दे रहे हैं और अपने हाथ पर उन्होंने छोटी जुराबें रखी हुई है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है कि हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द आ रहा है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि वह कब अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं, लेकिन फैंस ये खबर सुनकर काफी खुश हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।
सेलेब्स और फैंस ने दी बधाई
जैसे ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने यह खबर शेयर की। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। सितारों से लेकर उनके फैंस तक ने पोस्ट पर कमेंट किए। शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘बधाई हो’। रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, ‘ओमजी, बधाई हो। आपके लिए बहुत खुश हूं’। इनके अलावा ईशान खट्टर, अथिया शेट्टी, राशि खन्ना और शिबानी अख्तर समेत कई स्टार्स ने कमेंट करते हुए कपल को बधाई दी।
शादी को पूरे हुए दो साल
बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान में रॉयल वेडिंग की थी। उनकी शादी को अब दो साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को लगभग 2-3 साल तक डेट भी किया था।