हाल ही में डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट आई थी कि खुशी जल्द ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत कर सकती हैं। माना जा रहा है कि खुशी को लॉन्च करने का जिम्मा भी करण जौहर उठाने वाले हैं। करण ने बोनी कपूर से खुशी को लॉन्च करने की जिम्मेदारी ले ली है। हालांकि खुशी के डेब्यू की बात को पूरी तरह से सीक्रेट रखने की कोशिश की जा रही है और खुशी की पहली फिल्म के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश हो रही है। वहीं खुशी के अपोज़िट आर्यन को लॉन्च के मामले में खबर ये है कि ये करण का गेम प्लान है और देखना ये होगा कि ये प्लान कहां तक कामयाब हो पाता है। लेकिन खुशी इसके अलावा भी एक कारण से सुर्खियों मैं हैं।

दरअसल खुशी, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई में नज़र आई थी। ये सगाई इटली के लेक कोमों में हुई है। ईशा अंबानी की इस सगाई में बॉलीवुड के कई ए-लिस्ट सेलेब्स ने शिरकत की थी। खुशी की तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई थी। खुशी के आउटफिट को देखकर काफी लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की वही कई ऐसे भी थे जो खुशी को अपकमिंग स्टार बता रहे थे। एक ट्रोल ने ये तो यहां तक लिखा कि अगर श्रीदेवी ज़िंदा तो खुशी को ऐसे कपड़े नहीं पहनने देतीं। वहीं कई ऐसे भी थे जो उनकी ड्रेस की काफी आलोचना कर रहे थे।

गौरतलब है कि खुशी अक्सर अपनी बहन जाह्नवी के साथ नज़र आती हैं। हाल ही में फिल्म धड़क के डायरेक्टर शशांक खेतान ने जाहन्वी को सुई धागा चैलेंज दिया था। जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने भी इस चैलेंज को स्वीकारते हुए अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जाहन्वी ने ये चैलेंज शुरू होने के कुछ ही सेकेंड्स के भीतर ही इसे इसे पूरा कर लिया था, वहीं जाह्नवी के जीतने के बाद खुशी ने इस चैलेंज को लेकर हथियार डाल दिए।

photos of Mouni roy, mouni new pictures, mouni from social media, mouni will take off your heart away, see pictures of gold actress mouni, mouni roy, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/