दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी एक्ट्रेस खुशी कपूर को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इसे लेकर अब ‘लवयापा’ एक्ट्रेस ने कहा है कि ये कोई बेइज्जती की बात नहीं है और साथ ही खुशी ने ये भी माना की उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। हाल ही में उन्होंने अपनी आई ब्रो के लिए भी नैनो ब्लेड ट्रीटमेंट लिया है।
Entertainment News Live Updates
खुशी कपूर ने ये माना है कि उन्होंने वह पहले भी कॉस्मेटिक सर्जरी करा चुकी हैं, जिसमें नाक की सर्जरी भी शामिल है। एक्ट्रेस को इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। खुशी को लेकर लोगों ने कहा कि वो पूरी प्लास्टिक हैं। अब इस पर खुशी ने कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, अगर किसी को इससे फायदा हो रहा है।
कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में खुशी से पूछा गया कि उनके फोन में सबसे अजीब चीज क्या है। इस पर खुशी ने कहा कि उनकी सबसे अजीबो गरीब तस्वीरें। उन्होंने कहा, “पिछले दिनों मैंने अपनी आई ब्रोज का नैनो-ब्लेड ट्रीटमेंट करवाया था। मेरी भौहें बहुत मोटी हैं, लेकिन मैंने नोटिस किया कि उनमें गैप है, इसलिए मैंने जाकर उन्हें थोड़ा भरवा लिया।”
आई ब्रो के लिए भी खुशी ने लिया ट्रीटमेंट
खुशी ने आगे बताया कि इस ट्रीटमेंट के बाद आई ब्रो को 10 दिनों तक भिगा नहीं सकते। एक्ट्रेस ने कहा, “आप 10 दिनों तक अपनी आई ब्रो गीली नहीं कर सकते। तो, वे आपको एक शील्ड देते हैं जिसे आप नहाते समय अपने माथे पर चिपका लेते हैं और ये काफी फनी लगता है। मैंने अपने चेहरे पर उस शील्ड के साथ शॉवर से एक क्लोज अप फोटो ली और बिना कुछ सोचे अपने दोस्तों को भेज दी। उन्होंने इस पर सवाल भी नहीं उठाया क्योंकि ये अब बहुत नॉर्मल हो गया है।”
अपनी प्लास्टिक सर्जरी पर की खुलकर बात
इसके बाद खुशी से पूछा गया कि वो अपनी प्लास्टिक सर्जरी के अनुभव के बारे में सार्वजनिक रूप से कैसे बोल पाती हैं? इस पर खुशी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ये इतनी बड़ी बात है। बड़ी बात ये है कि लोग डरते हैं कि अगर वे बाहर आकर इसे स्वीकार करेंगे तो उन्हें नफरत मिलेगी। मुझे बस ऐसा लगता है कि किसी भी तरह से नफरत होगी। लोग सोचते हैं कि ‘प्लास्टिक’ शब्द सबसे बड़ा अपमान है जो आप किसी को दे सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर कोई सर्जरी करवाता है और इस तरह की चीजें करता है तो ये बुरा है।”
खुशी ने आगे कहा, “मुद्दा तब है जब लोग खुद को कॉस्मेटिक की मदद से निखारते हैं और कहते हैं कि, ‘मैं इस तरह से सोकर उठा हूं और मैं पूरी तरह से नेचुरल हूं’, क्योंकि तब आप सुंदरता का एक गलत स्टेंडर्ड सेट कर रहे हैं। ये उन यंग लड़कियों के साथ अन्याय है जो आपको फॉलो करती हैं और फिर सोचती हैं, ‘ओह, मैं ऐसी नहीं दिखती, मैं ऐसी क्यों नहीं दिख सकती?’ लेकिन, ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें बहुत मेहनत की गई है – आपके पास एक टीम है, फेशियल, ये है वो है। स्किन की देखभाल के लिए ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो बेस्ट दिखने के लिए कर सकते हैं और हर कोई ये नहीं जानता है।”
एक्टर्स को होना चाहिए ईमानदार
खुशी ने कहा कि एक्टर्स को झूठी उम्मीदें देने के बजाय अपने फैंस के प्रति ईमानदार होना चाहिए। “आप ईमानदार भी हो सकते हैं और हो सकता है लोग फिर भी किसी न किसी कारण आपको पसंद नहीं करें। मैं नहीं चाहती थी कि ऐसा हो, ‘ओह, उसने आकर ये कह दिया’। इसलिए मैंने ये उत्तर दिया, मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ी बात होनी चाहिए।”
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है। दोनों इस वक्त अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। जुनैद ने हाल ही में बताया कि अपने पिता आमिर खान से ज्यादा वो खुशी के पिता बोनी कपूर के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…