तेलुगु सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘अन्नाथे’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है। इसकी कहानी एक भाई-बहन पर आधारित थी। इसमें उनके साथ कीर्ति सुरेश, नयनतारा और एक्ट्रेस खुशबू सुंदर अहम रोल में थीं। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। वहीं, ओटीटी पर भी इस मूवी ने झंडे गाड़े थे। ऐसे में अब एक्ट्रेस खुशबू ने इस मूवी को लेकर पछतावा जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म में काम करने का पछतावा है। अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म में उनका इतना मजबूत रोल नहीं था, जिसके लिए उन्हें वादा किया गया था। इतना ही नहीं, खुशबू ने नयनतारा के रोल को लेकर कहा कि उनके किरदार को जबरन डाला गया था। चलिए बताते हैं उन्होंने फिल्म के बारे में क्या कुछ कहा है।
दरअसल, तमिल निर्देशक शिवा ने ‘अन्नाथे’ का निर्देशन किया था। उन्होंने इसके पहले अपने करियर में वीरम (2014), वेदालम (2015), विवेगम (2017) और विश्वसम (2019) जैसी फिल्में अजीत कुमार के साथ बनाई, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता मिली थी। इसके बाद जब उन्होंने ‘अन्नाथे’ बनाई तो वो अपने इस रिकॉर्ड को दोहरा नहीं पाए थे। फिर 2021 के बाद वो 2024 में ‘कंगुवा’ के साथ लौटे तो वो भी फ्लॉप साबित हुई। भले दोनों फिल्मों में रजनीकांत और सूर्या जैसे बड़े स्टार थे, लेकिन अजीत जैसी उनकी फिल्मों को अपार सफलता नहीं दिला पाए। इसी बीच ‘अन्नाथे’ को लेकर फिल्म में अहम रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने बात की है। उन्होंने विक्की लालवानी से बात की और इस फिल्म के बारे में बताया।
खुशबू सुंदर से इस बातचीत में पूछा गया था कि उनकी लाइफ में कोई फिल्म है, जिसमें काम करने की वजह से उनको पछतावा हो? उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्में तो उन्होंने उतन की नहीं है कि उस पर अफसोस जताया जा सके। लेकिन हां, एक्ट्रेस ने कहा कि साउथ की ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिसे लेकर उनको आज लगता है कि उसे छोड़ देना चाहिए था। खुशबू सुंदर ने इसके लिए ‘अन्नाथे’ का उदाहरण दिया और कहा, ‘मैंने रजनीकांत के साथ फिल्म अन्नाथे की थी। रोल ऐसा नहीं था जैसा मुझे बताया गया था। जबकि मेरे साथ रजनीकांत सर को भी पेयर नहीं किया गया था।’
खुशबू सुंदर को क्यों हुआ अफसोस?
खुशबू सुंदर कहती हैं, ‘मुझे और मीना को फिल्म में कास्ट किया गया था और कहा था कि हम इसमें एक हीरोइन की तरह होंगे। मैंने विश्वास करके इस प्रोजेक्ट को स्वीकार कर लिया था कि फिल्म में रजनीकांत सर के साथ कोई और एक्टर कास्ट नहीं किया जाएगा। मुझे लगा रजनीकांत सर के साथ हम स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। ये काफी मजेदार और मस्त रोल था। लेकिन, जैसे ही प्रोजेक्ट पर काम आगे बढ़ा तो रजनीकांत सर को अचानक से हीरोइन मिल गई और उसके कैरेक्टर को इसमें जबरन डाला गया था। तब मुझे लगा कि मेरा कैरेक्टर एक व्यंगात्मक बन गया है। जब फिल्म की डबिंग की जा रही थी तो मैंने देखा, मुझे बहुत बुरा लगा।’ उन्होंने फिल्म रजनीकांत की लेडी लव के रूप में नयनतारा को दिखाया गया था।
रजनीकांत ने करवाए थे फिल्म में बदलाव?
वहीं, इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए जब खुशबू सुंदर से सवाल किया गया कि क्या ये बदलाव रजनीकांत ने करवाए थे? तो इस पर उन्होंने बेझिझक कहा, ‘वो ऐसे इंसान नहीं हैं। मैं उन्हें सालों से जानती हूं। मुझे नहीं पता कि सच में क्या हुआ था। शायद ये फैंस की डिमांड पर किया गया था या फिर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को लगा होगा कि फिल्म में हीरोइन होनी चाहिए। मैं और मीना रजनीकांत सर के साथ सेपरेट सॉन्ग्स में काम कर चुके थे। शायद इसके बाद ये तय किया होगा कि एक प्रॉपर पेयरिंग होनी चाहिए।’
खुशबू सुंदर से जुड़ी इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ आप उन्हें लेकर ये भी खबर पढ़ सकते हैं कि एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद वो थीं ना कि एक्ट्रेस मंदाकिनी।