कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों अपने अजीबोगरीब बयान की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान कहा था कि लड़कियां लाते हैं 25 साल की, 25 साल की लड़की चार जगह वो मुंह मार चुकी होती है। इस बयान को लेकर उनकी कड़ी निंदा हुई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी भी बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने अनिरुद्धाचार्य की आलोचना की। जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें भी भला बुरा कहा। अब खुशबू ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए अनिरुद्धाचार्य का एक और आपत्तिजनक बयान शेयर किया है।

खुशबू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें अनिरुद्धाचार्य के पुराने बयान का जिक्र है। इसमें उन्होंने कहा था, “पढ़ाई के बाद लड़कियां फिल्म देखने जाती हैं और इसका परिणाम ये होता है कि उनके टुकड़े कर दिए जाते हैं।”

इसके अलावा खुशबू ने अपने कंधों को मजबूत बनाने का वर्कआउट बताते हुए भी कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि आज कल कुछ पाखंडी देख को दीमक की तरह खा रहे हैं। आपको बता दें कि इस वक्त खुशबू कथावाचक पर अपने गुस्से को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन्हें अनिरुद्धाचार्य का लड़कियों के लिए ऐसा बोलना बिल्कुल पसंद नहीं आया।

उनके नए बयान को लेकर खुशबू ने कहा था, “कहता है 25 साल मतलब 25 साल की और उससे ज्यादा उम्र की जो लड़कियां हैं, सारी नहीं कुछ जो लिव इन में रहती हैं, वो मुंह मारकर आती हैं, 4-5 लड़कों के साथ। मुंह मारकर आती हैं…चार-पांच लड़कों का? अगर ये मेरे सामने होता तो बता देती मुंह मारना क्या होता है? मैं उसे समझा देती, ये एंटी नेशनलिस्ट हैं… और आपको इन जैसे लोगों का सपोर्ट नहीं करना चाहिए। इस सोसायटी के जितने नामर्द हैं, सभी नामर्द इस एंटी नेशनल को सपोर्ट करते हैं। याद रखना… वो कह रहा, लड़कियां लिव इन में रहती हैं मुंह मारकर आती हैं, उसने ये क्यों नहीं बोला कि जो लड़के लिव इन में रहते हैं वो भी मुंह मारकर आते हैं? क्या लड़की अकेले लिव इन में रहती है? और लिव इन में रहना क्या गलत है भैया? क्या गलत है? अगर शादी करके पूरा बर्बाद करके एक दूसरे के घरों को… उससे बेटर है जो इंसान दिमाग लगा रहा है, मां-बाप ने शादी-शादी करके जो ड्रामा हो रहा है उससे पहले मैं खुद जाकर देख लूं क्या गलत है क्या गलत नहीं है?”

प्रेमानंद महाराज के वीडियो पर भी बवाल

अनिरुद्धाचार्य का वीडियो वायरल होने के बाद प्रेमानंद महाराज का भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो कह रहे हैं, “शादी के परिणाम अच्छे आएंगे कैसे. आजकल बच्चे और बच्चियों का चरित्र पवित्र नहीं है। माताओं-बहनों का पहले रहन-सहन देखो. हम अपने गांव की बता रहे हैं। वो बूढ़ी थीं, लेकिन इतने नीचे तक पल्लू था। आजकल के बच्चे कैसी पोशाकें पहन रहे हैं। कैसा आचरण कर रहे हैं. एक लड़के से ब्रेकअप। फिर दूसरे से व्यवहार, फिर दूसरे से ब्रेकअप और फिर तीसरे से व्यवहार, व्यवहार व्यभिचार में परिवर्तित हो रहा है। कैसे शुद्ध होगा?”

खुशबू पाटनी ने प्रेमानंद महाराज पर भी जताई आपत्ति?

खुशबू ने अनिरुद्धाचार्य को लेकर जो कहा, उसके लिए कहा जा रहा था कि उन्होंने ये सब प्रेमानंद महाराज के लिए कहा है। जिसे लेकर खुशबू ने सफाई दी। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “ऑफिशियल क्लारिफिकेशन… मुझे पता चला है कि ऑनलाइन एक झूठी कहानी फैलाई जा रही है, जिसमें मेरा नाम पूज्य आध्यात्मिक पुरुष प्रेमानंद महाराज के साथ जोड़कर यह बे-बुनियाद दावा किया जा रहा है कि मैंने उनके बारे में कुछ कहा है, जो बिल्कुल गलत है। मैं यह साफ कर दूं कि मैंने प्रेमानंद महाराज के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी बातें सिर्फ अनिरुद्धाचार्य की महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के जवाब में थीं और सिर्फ उन्हीं के लिए थीं। मुझे यह देखकर बहुत तकलीफ होती है कि लोग मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, मेरा और मेरे परिवार का नाम किसी ऐसी चीज में घसीट रहे हैं, जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। ऐसी जानबूझकर फैलाई गई गलत जानकारी न सिर्फ गलत है, बल्कि खतरनाक भी है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…