बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। एक्टर ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। बिग बी की एक ऐसी ही फिल्म है साल 1992 में रिलीज हुई ‘खुदा गवाह’। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ श्रीदेवी लीड रोल में थीं।
फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन ने फिल्म के प्रोड्यूसर मनोज देसाई को धमकी दी थी। हाल ही में मनोज देसाई ने बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान जाने से पहले एक्टर की मां ने उन्हें धमकाया था।
खुदा गवाह अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह फिल्म उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। फिल्म में अमिताभ के अलावा श्रीदेवी, अक्किनेनी नागार्जुन, शिल्पा शिरोड़कर, किरण कुमार और डैनी डेंजोंगप्पा लीड रोल में थे। फिल्म को मनोज देसाई, नाजिर अहमद और बरोन अहमद ने प्रोड्यूस किया था।
इस फिल्म को रिलीज हुए 30 हो गए हैं। वहीं हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए मनोज देसाई ने बताया कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी और इसी बात को लेकर तेजी बच्चन नाराज और परेशान हो गई थीं। ऐसे में अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन ने प्रोड्यूसर मनोज देसाई को धमकी दी थी।
मनोज देसाई ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान तेजी बच्चन ने गुस्से में कहा था कि ‘अगर अफगानिस्तान में मेरे बेटे अमिताभ को कुछ हुआ और बहू जया को सफेद साड़ी पहननी पड़ी तो तेरी बीवी कल्पना भी सफेद साड़ी पहनेगी। तू अफगानिस्तान में ही सुसाइड कर लेना। मुझे तेजी बच्चन ने ये धमकी दी थी। मुझे इसके बाद श्रीदेवी की मां से भी धमकी मिली थी। उन्होंने कहा था कि ‘अगर श्रीदेवी को कुछ हुआ तो तुम वापिस मत आना। अगर तुम वापिस आए तो मैं तुम्हें मार दूंगी।’