Khichdi 2: जेडी मजेठिया, सुप्रिया पाठक और पारेख की पूरी फैमिली एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। पारेख परिवार पर्दे पर लोगों को गुदगुदाने के लिए आ रहा है। दरअसल, अपकमिंक फिल्म ‘खिचड़ी-2’ का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। पारेख परिवार इस बार नए फ्लेवर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहा है। 1.20 मिनट के वीडियो में कमाल की कॉमेडी देखने के लिए मिल रहा है। ये रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है।
फिल्म ‘खिचड़ी 2’ को इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक और जमनादास मजेठिया अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इनके साथ फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, फराह खान कुंदर, अनंत विधात, प्रतीक गांधी, परेश गनात्रा, किकू शारदा और फ्लोरा सैनी भी जबरदस्त कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दिखाई देने वाली हैं। फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाए तो ये दिवाली के मौके पर 17 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
क्या है टीजर में?
अब अगर ‘खिचड़ी-2’ के टीजर वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पारेख परिवार को 5 करोड़ रुपए मिलेत हैं और इसके लिए उन्हें एक टास्क दिया जाता है। इसके बाद फिल्म में शुरू हो जाता है फैमिली ड्रामा और कॉमेडी का तड़का।
फिल्म में सुप्रिया पाठक हंसा के किरदार में हैं। वो पैसे के बदले काम करने के बारे में सुनकर काफी थका हुआ महसूस करती हैं और फिर अनंग देसाई के बाबूजी बिना किसी कमाई के खर्च करने की उनकी आदतों पर गुस्सा निकालते हैं। वहीं, कीर्ति कुल्हारी को जेडी मजेठिया को हिमांशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए देखा गया है। प्रतीक गांधी ने फिल्म एक पायलट की भूमिका अदा की है। इसमें कई मजेदार सीन देखने के लिए मिल रहे हैं। 1.20 मिनट के इस वीडियो में शानदार सीन और कॉमेडी देखने के लिए मिल रही है। ये एडवेंचर-कॉमेडी आतिश कपाड़िया द्वारा लिखित और निर्देशित है। आपको बता दें कि ये साल 2010 में आई फिल्म ‘खिचड़ी: द मूवी’ का सीक्वल है। इसके 13 साल के बाद दूसरी फिल्म भी रिलीज की जा रही है।