Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। भले ही खेसारी को शो में ज्यादा फुटेज नहीं मिली हो लेकिन अपनी सादगी से खेसारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। बिग बॉस के घर से बाहर आते ही खेसारी ने हिंदी रश के साथ बातचीत की। इस दौरान खेसारी ने घर में बिताए हुए पलों को शेयर किया।
खेसारी ने बताया कि बिग बॉस के घर में हर पल वो खुद को मार रहे थे। खुद को गाली दे रहे थे। खेसारी ने कहा कि ये उनके स्वभाव में नहीं है कि वो किसी और के साथ गाली गलौज करें जिसके चलते वो घर में सारा गुस्सा खुद पर ही उतार रहे थे। खेसारी ने आगे बताया कि घर में हर पल वो इस बात को सोचते थे कि वो कहां आकर फंस गए हैं।
खेसारी ने बताया कि वो बिग बॉस के घर में ये सोच कर गए थे कि वो सबको अपने गाने और डांस से इंटरटेन करेंगे लेकिन वहां जाकर उन्हें पता चला कि घर में सबकुछ अपोजिट है वहां पर उनके करने लायक कुछ नहीं था। वहां पर जाने के बाद उनके मन में विचार आया कि वो वहां पर बस गाली देना, गाली सुनना और लड़ाई करना ही सीख सकते हैं। खेसारी ने आग कहा कि वो बिग बॉस के घर के लिए नहीं बने हैं उनकी अच्छाई और सब्र बिग बॉस के घर में टूट सकता था और अगर दोबारा उन्हें बिग बॉस के घर में जाने का मौका मिलेगा तो वो कभी नही जाएंगे।
मालूम हो कि घर से बेघर होने के लिए रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, आरती सिंह ,खेसारी लाल यादव और सिद्धार्थ शुक्ला नॉमिनेट हुए थे। लेकिन वीकेंड का वार के पहले ही जब बिग बॉस ने घरवालों से उस सदस्य का नाम पूछा जिसका योगदान शो और घर में सबसे कम है तो सभी ने खेसारी लाल का नाम लिया जिसके बाद बिग बॉस ने खेसारी लाल को घर से बेघर कर दिया था।
बता दें कि घर में खेसारी लाल ज्यादा नजर नहीं आते थे जिसके चलते भोजपुरी कलाकारों ने यहां तक कह दिया था की खेसारी को जानबूझकर फूटेज नहीं दिया जा रहा है। वहीं पिछले हफ्ते घर से बेघर हुए कटेंस्टेंट अरहान खान ने खेसारी लाल यादव का पक्ष लेते हुए कहा कि वो काफी ईमानदार हैं जिसके चलते उन्हें शो में एडजस्ट करने में दिक्कत हो रही है।