Khesari Lal Yadav- Sapna Choudhary: सपना चौधरी हरियाणा की ‘देसी क्वीन’ कही जाती हैं। तो वहीं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी यूपी-बिहार के नंबर वन स्टार्स हैं। ऐसे में इन दोनों को एक साथ एक मंच पर देखेने के लिए लाखों की भीड़ जुटना लाजमी है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना चौधरी खेसारी लाल यादव के साथ डांस करती दिख रही हैं। डांस भी ऐसा की दोनों के स्टेप्स एक साथ मेल खा रहे हैं जिसे देखते ही फैंस में एक अलग सी एनर्जी देखने को मिली।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भीड़ सपना और खेसारी को देखने के लिए जुटी हुई है। वीडियो में सपना ने नारंगी रंग का सूट पहना हुआ है। तो वहीं खेसारी लाल का स्वैग ही अलग है। ब्लैक शर्ट और जींस में खेसारी जम रहे हैं। खेसारी सपना को स्टेज पर आमंत्रित करते हैं इसके बाद दोनों आपस में माइक पकड़ कर बातचीत करते दिखते हैं।
इसके बाद सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव भोजपुरी गाने में साथ में जमकर ठुमके लगाते हैं। सपना हरियाणवी गानों में डांस करने के लिए काफी पॉपुलर हैं। ऐसे भोजपुरी गाने में सपना चौधरी का डांस गजब होता है। तो दूसरी तरफ खेसारी भी सपना के स्टेप्स को फॉलो करते हुए उन्हें जबरदस्त टक्कर देते हैं। देखें वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/B0Ld4r_hwBi/?
सपना चौधरी ने इस बीच खेसारी लाल यादव की काफी तारीफ भी की। सपना तारीफें करते हुए कहती हैं कि खेसारी लाल को पहली बार उन्होंने सामने से ऐसे डांस करते हुए देखा है। सपना ने ऐसे में कहा कि -‘भाई मुझे तो मजा आ गया।’ सपना चौधरी को खेसारी के साथ डांस करता देख उनके फैंस भी बेहद खुश हैं।
सपना चौधरी के इस वीडियो को देख फैंस कमेंट करते नजर आए कि सपना और खेसारी की जुगलबंदी कमाल है।