बिहार चुनाव में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच जुबानी जंग थमती नजर नहीं आ रही है। एक-दूसरे के बयान को लेकर खेसारी और पवन दोनों खुलकर बात कर रहे हैं। इन दिनों पावर स्टार पवन सिंह का एक बयान वायरल हो रहा था, जो उन्होंने खेसारी लाल यादव को लेकर दिया। खेसारी ने एक टिप्पणी की थी कि वह अपनी पत्नी की रक्षा बहन की तरह करते हैं। इस पर पलटवार में पवन ने कह डाला कि वह तो सस्ता नशा करते हैं। इस विवादित बयान पर अब खेसारी लाल यादव ने चुप्पी तोड़ी है।

खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह की टिप्पणी पर पलटवार किया है। आजतक को दिए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बयान के बारे में बात की और उनके ऊपर खूब भड़ास निकाली।

हिट मशीन के नाम से मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव ने कहा, मैं सस्ता नशा करता हूं, गरीब हूं ना भाई। बीड़ी पीता हूं। लेकिन लोगों का खून नहीं चूसता हूं। पवन भैया तो बहन-पत्नी पर पहुंच गए। ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके संस्कार कैसे है। मुझे अपना छोटा भाई कहते थे। मैं उनसे थोड़ा दूर क्या हो गया, तो मैं अब खराब हो गया। पहले तो ये मुझे अपना लक्ष्मण मानते थे।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र का हाल जानने अस्पताल पहुंचे बेटे सनी देओल, एक्टर का चेहरा देख क्यों बढ़ गई लोगों की टेंशन?

खेसारी ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, खेसारी लाल यादव पिछले 15 साल में कभी भी आरजेड़ी छोड़कर कही नहीं गया। अगर गया है, तो मनोज भैया का प्रचार करने के लिए, क्योंकि मुझे उनसे बहुत प्यार है। मैं पवन भैया का चुनाव प्रचार करने गया, क्योंकि मैं उन्हें अपना राम मानता हूं। लेकिन आप उनकी भाषा पर ध्यान दें। मेरे बारे में ऐसा कह रहे हैं कि वो तो बहन को बीवी बना लेगा। उनकी इस तरह की भाषा को समझने और इसके बारे में सोचने की क्षमता मेरे अंदर नहीं है।

पत्नी वाले वायरल बयान पर दी सफाई

खेसारी लाल यादव ने पत्नी वाले वायरल बयान पर सफाई देते हुए कहा, मैंने बस इतना कहा था कि मैं अपनी पत्न की बाजार में बहन की तरह ख्याल रखता हूं। मैं उस जगह पर उससे चुम्मा चाटी नहीं कर सकता। लेकिन, इन लोगों की भाषा इतनी खराब है कि कोई अधर्मी, तो कोई सनातन विरोधी बोल रहा है। मैंने बस इतना कहा कि अगर मंदिर बना रहे हो, तो पढ़ने के लिए कॉलेज बनाने पर भी फोकस करें।