Khesari Lal Yadav: देशभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 283 पहुंच चुकी है। वहीं सोशल डिस्टेंस के लिहाज से बॉलीवुड सेलिब्रेटी से लेकर भोजपुरी स्टार तक लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। इस बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) ने भी अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर फैंस से सरकार के साथ सहयोग करने की बात कही।

खेसारी लाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘आप ये मत सोचिए कि आप जवान है और आपको ये नहीं होगा। आप गलत सोच रहे हैं। आप जवान हैं। हो सकता है आप 6 से 7 दिन इसे बर्दाश्त कर लें लेकिन आपके घर में बुजुर्ग और बच्चे हैं। उनके पास आपके जैसी ताकत नहीं है। इटली जर्मनी जैसी गलती आप मत दोहराइए।’

खेसारी लाल ने आगे कहा कि ‘आपको घर का फौजी बनकर हिफाजत करनी है। आज आपको सोल्जर बनने की जरूरत है। सोल्जर बनकर आपको सीमा पर नहीं जाना है बल्कि आपको अपने घर में रहना। परिवार के साथ।’ जर्मनी का उदाहरण देते हुए खेसारी लाल ने कहा कि ‘वहां तो लोग कम ही लोगों से मिलते हैं। जबकि हमारे यहां तो हर वक्त एक-दूसरे से मिलना जुलना होता है। हमारी ऐसी संस्कृति है। तो आपकी एक गलती आपके पूरे परिवार को तबाह कर सकती है। मैं फैंस से नहीं मिल रहा इसका मतलब ये मत सोचिएगा कि मैं अहंकारी हो गया हूं। मैं सोशल वर्क करता हूं लेकिन अभी मैं ऐसा कर भीड़-भाड़ इकट्ठा नहीं करना चाहता।’

इस दौरान खेसारी लाल ने बताया कि वे खुद घर में ही रह रहे हैं। कई काम के बावजूद वे बाहर नहीं जा पा रहे। खेसारी ने कहा, ‘इससे बढ़कर हमारे परिवार और हमारे बच्चों की ज़िंदगी है जो हमपर टिकी हुई है। हमारी गलती से ये संक्रमण परिवार में फैल सकता है। जीवन रहेगी तो मिलते जुलते रहेंगे लेकिन घर से बाहर ना ही निकलें। ये परिस्थितियां हमेशा के लिए नहीं रहेंगी। ऐसे में सरकार की हमें मदद करनी चाहिए।’

खेसारी लाल के साथ उनका बेटा भी मौजूद होता है जो लोगों से अपील करते हुए कहता है कि मेरा स्कूल भी बंद हो गया है और आपलोग भी प्लीज बाहर मत निकलिए कोरोना आ जाएगा।