Bhojpuri Adda: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर खेसारी लाल यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट बटोर लेते हैं। अब हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को जस्टिफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, भोजपुरी स्टार कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में शामिल हुए थे, जहां उनसे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर सवाल किया गया। ऐसे में उन्होंने जो जवाब दिया उसकी वजह से अब वह ट्रोल भी हो रहे हैं। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने इस वीडियो में क्या कहा है।

खेसारी लाल से जब पूछा गया कि भोजपुरी इंडस्ट्री के जितने बड़े सुपरस्टार हैं सब शादीशुदा हैं और उसके बाद सभी की लाइफ में एक लड़की और है। ये काम की जरूरत है या मजबूरी है या फिर सबका कम उम्र में ब्याह हो गया इसलिए जब सुंदर लड़की देखी तो दिल पिघल गया। इसके जवाब में खेसारी ने कहा, “कभी कभी हम दर्द में होते हैं न, तो एक सुकून देने वाला कोई चाहिए।”

इसके आगे एक्टर ने कहा कि बहुत सारी चीजें होती है, कभी मार्किट का प्रेशर, कभी फैमिली का प्रेशर तो कभी पापा का कभी मम्मी का, कभी बीवी और बच्चों का… बहुत सारे प्रेशर होते हैं, क्योंकि हमारे अपने हमें कभी नहीं समझ सकते।

लोगों ने किया अभिनेता को ट्रोल

इस वीडियो को देखने के बाद लोग अभिनेता को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को कैसे जस्टिफाई किया जा रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई भाई… जस्टिफाई मत करो। इनके अलावा कई लोगों ने इसके लिए एक्टर की निंदा की।

काजल राघवानी संग जुड़ा था एक्टर का नाम

बता दें कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कई बार खेसारी अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहे हैं। इसके साथ ही खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अफेयर की खबरों ने भी एक समय में काफी तूल पकड़ा था। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए। हालांकि, बाद में उनका ये विवाद खत्म हो गया था।