रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का पॉपुलर टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 13 (Khatron Ke Khiladi Season 13) काफी चर्चा में बना हुआ है। पहले शो तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के कथित आरोपी शीजान खान को लेने की वजह से काफी सुर्खियों में रहा और दिवंगत एक्ट्रेस की मां की ओर से चैनल को लीगल नोटिस भी भेजा गया था। इसी बीच अब एक और चर्चा शुरू हो गई है। वो कुछ और नहीं बल्कि एक्ट्रेस डेजी शाह (Daisy Shah) को लेकर हो रही है। कहा जा रहा है कि वो इस शो का हिस्सा बनने वाली है। फिल्मों के बाद अब वो टीवी शो में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।
फिल्मों में नहीं जमा पाईं सिक्का!
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में पहली बार नजर आई थीं। इस मूवी से एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले वो बतौर बैकग्राउंड डांसर और कोरियोग्राफर एक्टिव थीं। वो अपने इशारों पर कई हसीनाओं को नचा चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ‘जय हो’ के बाद वो सलमान के साथ ही फिल्म ‘रेस 3’ (Race 3) में दिखीं। फिल्म ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। इसी बीच अब खबरों में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स और डेजी के बीच बातचीत पिछले 3 हफ्तों से चल रही थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है।
शो के टास्क को लेकर कंफ्यूज थीं डेजी शाह
इसके साथ ही दैनिक भास्कर की खबर की मानें तो कहा जा रहा है कि टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में मिलने वाले टास्क को लेकर डेजी शाह थोड़ी कंफ्यूज थीं। कहा ये भी जा रहा है कि जब शो के प्रोडक्शन टीम की ओर से पहली बार डेजी के सामने पार्टिसिपेट करने की बात रखी तो उन्होंने इसमें इंटरेस्ट जरूर दिखाया था मगर कोई जवाब नहीं दिया था। वो टास्क को लेकर निश्चित नहीं थीं। खबरों की मानें तो कहा ये भी जा रहा है कि उन्होंने मेकर्स की सलाह पर शो के कॉन्ट्रेक्ट को साइन कर लिया है और फिटनेस ट्रेनिंग पर काम भी करना शुरू कर दिया है। ऐसे में एक्ट्रेस का पहला टीवी शो होगा, जिसमें वो नजर आने वाली हैं। फैंस भी उन्हें छोटे पर्दे पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं।
बहरहाल, अब ऐसे में देखना ये होगा कि डेजी शाह फिल्मों में तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं और टीवी में उनका पहला अनुभव कैसा होता है और इस शो में वो कितने दिन टिक पाती हैं? साथ ही लोग उनकी परफॉर्मेंस पर कैसे रिएक्शन देते हैं? आपको बता दें कि अभी डेजी शाह की ओर से इस शो में काम करने को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।