Khatron Ke Khiladi 10 Contestants: टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स शो के 10 वें सीजन में हर फील्ड के कंटेस्टेंट्स का ग्रुप बनाना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड-टीवी स्टार्स से लेकर आरजे तक को शो में एंट्री दी है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। खबरों की मानें तो शो में बॉलीवुड का तड़का लगाने के लिए ‘राजी’ एक्ट्रेस को भी एंट्री मिली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में राजी एक्ट्रेस अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। ‘राजी’ फिल्म में अमृता ने Munira का रोल अदा किया था। फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड भूमिका में थे। अमृता खानविलकर राजी के अलावा भी कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इस लिस्ट में ‘गोलमाल’, ‘अर्जुन’, ‘हिम्मतवाला’, ‘वेलकम जिंदगी’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी फिल्में शामिल हैं। शो के बारे में बात करते हुए अमृता खानविलकर ने कहा, ”हां हमारी शो के मेकर्स ने अभी इस बारे में बात हुई है। हालांकि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।”

अमृता खानविलकर के अलावा भी शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। इंडियन एक्सप्रेस.कॉम के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी के 10 वें सीजन में सिंगर शान, रेडियो जॉकी मलिष्का, टेलीविजन एक्टर करण पटेल, करिश्मा तन्ना, कविता कौशिक, पूजा बनर्जी, कोरियोग्राफर धर्मेंश, कॉमेडियन बलराज भी एंट्री लेने वाले हैं। रोहित शेट्टी एक बार फिर से ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ को होस्ट करने जा रहे हैं। अगस्त में शो के क्रू मेंबर्स और टीम बुल्जारिया (Bulgaria) के लिए उड़ान भरेंगे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)