Khatron Ke Khiladi 9: टीवी का स्टंट आधारित शो ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लोगों के बीच लोकप्रिय होने के कारण शो टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसी बीच शो अपने विनर के नाम को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल शो के विजेता का नाम लीक हो गया है। बताया जा रहा है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ का फाइनल एपिसोड शूट कर लिया गया है। जिसके बाद शो को उसका विजेता भी मिल गया है। शो के विनर का जो नाम सामने आया है, उसके बारे में जानकार आप भी चौंक जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को शो के आखिरी एपिसोड के स्टंट में सबसे खतरनाक टास्क दिखाया जाएगा।
हमने आपको कुछ दिन पहले शो के तीन फाइनलिस्ट का नाम बताया था। जिसमें पुनीत, आदित्य और रिद्धिमा के नाम शामिल थे। बताया जा रहा है कि इन तीनों फाइनलिस्ट्स के बीच आखिरी स्टंट में कड़ी टक्कर देखने को मिली। कांटेदार मुकाबले में तीनों ही कंटेस्टेंट्स के बीच विनर ट्रॉफी को जीतने के लिए बेहद कम नंबरों का अंतर भी रहा। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के आखिरी स्टंट में डर के साथ ही साथ इमोशनल एलिमेंट भी रखा गया है।
खबरों की मानें तो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नौवें सीजन के विनर पुनीत पाठक बनेंगे। पुनीत पाठक शुरुआत से ही शानदार तरीके से स्टंट करते आए हैं। पुनीत के परफॉर्मेंस की तारीफ शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने भी करते आए हैं। हालांकि यह तो आने वाले वक्त पर ही पता चलेगा कि इन खबरों पर कितनी सच्चाई है। फिनाले एपिसोड के स्टंट को रोहित शेट्टी ने खुद प्लान किया है और इस बार अबतक के सीजन्स का सबसे खतरनाक स्टंट रखा है। बता दें कि इस बार का सीजन कंटेस्टेंट्स को चोट लगने के कारण भी चर्चा में रहा है। विकास गुप्ता को सांप ने काटा तो वहीं आदित्य नारायण की आंख में चोट लगने के कारण शो चर्चा में रहा था।
(और ENTERTAINMENT NEWS)
