Khatron ke Khiladi 9: कलर्स के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। स्टंट आधारित शो लोगों के बीच लोकप्रिय होने के चलते टीआरपी चार्ट पर नंबर 1 पर बना हुआ है। हर वीक नए स्टंट को देखने के लिए लोगों का उत्साह बढ़ा रहता है तो वहीं दूसरी ओर शो के मिड में ही फाइलिस्ट्स का भी खुलासा हो गया है। हमें मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक कई महीनों के लंबे और कठिन शेड्यूल के बाद अर्जेंटीना में शूटिंग खत्म हो गई है। वहीं फाइलिस्ट्स के बीच कांटेदार मुकाबला भी हुआ और शो को उसका विनर भी मिल गया है। जिसकी घोषणा आने वाले फिनाले एपिसोड में की जाएगी।
खतरों के खिलाड़ी शो के तीन फाइनलिस्ट के नाम रिद्धिमा, पुनीत और आदित्य हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ”यह सीजन थ्रिलर से भरपूर और उम्मीदों से बढ़कर हुआ। इन तीनों फाइनलिस्ट्स के बीच बेहद बड़ा मुकाबला भी हुआ। यहां तक कि एक स्टंट के दौरान आदित्य की आंख में चोट लग गई थी। लेकिन इस हादसे से उनके जोश और जुनून में कोई कमी नहीं आई। फाइनल टास्क बेहद बड़ा था और इसे रोहित शेट्टी ने ही डिजाइन किया था। इसमें कई सारे पड़ाव और मुश्किल चीजें थीं। तीनों फाइनलिस्ट के बीच टक्कर का मुकाबला हुआ और हम सभी यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि आखिर टास्क का विजेता कौन रहा?”
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी में शो में रिद्धिमा, पुनीत और आदित्य के अलावा टीवी के जाने-माने सितारे विकास गुप्ता, जैसमीन भसीन, जैन इमाम, अली गोनी, अविका गौड़, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और एक्स क्रिकेटर श्रीसंत के नाम शामिल हैं। पहली बार खतरों के खिलाड़ी टीम ने अर्जेंटीना में शूटिंग की और कंटेस्टेंट्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी। यह सीजन कंटेस्टेंट्स को चोट लगने के कारण भी चर्चा में रहा। जहां आदित्य को आंख में चोट लगी तो वहीं विकास को सांप ने काटा तो जैन के हाथ में चोट लगी।
और Entertainment News के लिए यहां क्लिक करें